WhatsApp Privacy Features: वर्ल्ड का सबसे चर्चित इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp समय-समय पर यूजर्स को खुस करने के लिए इसमें नए-नए फीचर्स ऐड करता रहता है। पिछले कुछ दिनों में WhatsApp नें कई नए फीचर्स ऐड किए हैं। इन्हीं फीचर्स में सबसे जरूरी फीचर्स में से एक है प्राइवेसी फीचर्स। वॉट्सऐप यूजर्स को कुल 10 प्राइवेसी फीचर्स देता है, जिसमें से हम 6 प्राइवेसी फीचर्स के बारे में आपको बताएंगे जिसे यूज करने से आपकी प्राइवेसी और strong हो जाएगी।
चैट लॉक फीचर्स (Chat Lock Feature)
सबका अपना एक प्राइवेट स्पेस होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने कुछ समय पहले ही Chat LOCK Feature का ऑप्शन दिया है। जिससे आप अपने चैट को लॉक कर सकते हैं, इसके लिए यूजर्स को उस चैट की प्रोफाइल सेक्शन में जाना है और चैट लॉक फीचर पर टैप कर उसे इनेबल करना है। इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका चैट टॉप लॉक चैट में चला जाएगा।
प्रोफाइल पिक्चर को करें हाइड ( Profile Picture Hide )
वॉट्सऐप अपने यूजर्स को यह ऑप्शन देता है की वह किसे अपना स्टेटस, प्रोफाइल पिक्चर और लास्ट सीन को दिखाना चाहते हैं। यूजर्स जिसे यह सब चीजें नहीं दिखाना चाहते हैं उसे सेटिंग के Privacy ऑप्शन में जाकर प्रोफाइल पिक्चर सीन के ऑप्शन पर Everyone, Contact, No One पर क्लिक कर हाइड कर सकते हैं।
लास्ट सीन को ऐसे करें हाइड (Last Seen Hide)
ठीक जैसे यूजर्स प्रोफाइल पिक्चर हाइड कर सकते हैं, वहीं यूजर्स को लास्ट सीन हाइड करने का भी ऑप्शन मिलता है। यूजर्स जिसे यह सब चीजें नहीं दिखाना चाहते हैं उसे सेटिंग के Privacy ऑप्शन में जाकर लास्ट सीन के ऑप्शन पर Everyone, Contact, No One पर क्लिक कर हाइड कर सकते हैं।
ब्लू टिक हाइड (Hide Blue Tick Hide)
अगर बात किसी के बार बार मैसेज करने से परेशान हो गए हैं तो आपको वॉट्सऐप में ब्लू टिक हाइड करने का भी ऑप्शन मिलता है. इसे ऑन करने से सेन्डर को यह पता नहीं चलेगा पढ़ा गया है या नहीं जिससे वह मैसेज करना बंद कर देगा। इस फीचर को Settings > Privacy > Read receipts में जाकर देखा जा सकता है.
लगा सकते हैं (Fingerprint lock)
बार-बार पिन लॉक डालने के वजह से अगर आप परेशान हैं, या कोई पिन डाल कर चैट पढ़ ले इसका डर रहता हो तो वॉट्सऐप आपको अब Fingerprint lock का फीचर्स दे रहा है। इसे शुरू करने के लिए आपको Settings > Privacy पर जाना होगा और Fingerprint lock को इनेबल करना होगा.
ऑनलाइन टैग को करें हाइड (Online Tag Hide)
यूजर्स के लिए जो सबसे यूजफुल प्राइवेसी फीचर्स है वह है ऑनलाइन टैग को हटाना। इसे enable करने से किसी को यह नहीं पता चलेगा की आप ऑनलाइन हैं या ऑफलाइन।
Two Step Verification ( टू स्टेप वेरिफिकेशन )
इन दिनों जीतने भी बड़े सोशल साइट्स ऐप हैं उन सभी में यह फीचर्स देखने को मिल रहा है। इसी को देखते हुए WhatsApp भी अपने यूजर्स को टू स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन दे रहा है। इसके लिए आपको Account > Two-step verification > Enable की प्रक्रिया पूरी करनी होगी जिसके बाद 6 डिजिट पिन डालकर कंफर्म करना होगा।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अचानक आ रहे MP दौरे पर
Prisoners In India: भारत में कैदियों को T.B होने का खतरा पांच गुना अधिक, जानें कैसे
Oppo Reno 10+ 5G: शानदार features के साथ भारत में आज लॉन्च होगा ओप्पो का यह स्मार्टफोन, जानें कीमत
Reliance Share Price: रिलायंस के शेयरों में आया उछाल, पहुँचा 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर
Flipkart iPhone 13 Offer: फ्लिपकार्ट के इस ऑफर से बहुत कम दाम में खरीद सकते हैं आईफोन 13, जानें कैसे
WhatsApp Privacy Features, WhatsApp Features, Latest WhatsApp Features, Chat LOCK Feature, Last Seen Feature, Read receipts Features, Fingerprint lock, Hide Blue Tick, वॉट्सऐप प्राइवेसी फीचर्स, प्राइवेसी फीचर्स, वॉट्सऐप फीचर्स, टू स्टेप वेरिफिकेशन, सोशल साइट्स