WhatsApp New Update: वॉट्सऐप को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट आते रहते हैं. अधिकतर लोग मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. तो यूजर्स के लिए खबर खास होने वाली है क्योंकि अब आपको वॉट्सऐप कुछ बदला-बदला नजर आने वाला है.
और यह खबर आपके काम आ सकता है. तो आइये जानते हैं-
बदला हुआ इंटरफेस आएगा नज़र
बता दें Wabetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप के एंड्रॉइड यूजर्स को ऐप का बदला हुआ इंटरफेस नजर आने वाला है. इस रिपोर्ट के मुताबिक कुछ नए कलर और ऐप आइकन को बदले हुए रूप में देख सकेंगे.
यह बदलाव कंपनी Material Design 3 के साथ पेश कर रही है.
वॉट्सऐप के ग्रीन कलर में हुआ बदलाव
ऐप के बदले हुए इंटरफेस को लेकर Wabetainfo की इस लेटेस्ट रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है. इस स्क्रीनशॉट में यूजर्स ऐप के ग्रीन कलर में एक नया बदलाव देख सकते हैं.
नया ग्रीन कलर वॉट्सऐप के दोनों लाइट और डार्क मोड के लिए पेश किया गया है. यूजर नए इंटरफेस के साथ चैट बबल्स और फ्लोटिंग एक्शन बटन का एक फ्रेश लुक पाएंगे.
कौन-से यूजर्स के लिए पेश हुआ है अपडेट
बता दें यह नया अपडेट फिलहाल वॉट्सऐप एंड्रॉइड के कुछ लिमिटेड बीटा टेस्टर्स और वॉट्सऐप बिजनेस बीटा यूजर्स केके लिए पेश किया गया है. बीटा टेस्टर्स वॉट्सऐप को गूगल प्ले से अपडेट कर सकते हैं.
इतना ही नहीं बीटा टेस्टर्स के फीडबैक के बाद ही कंपनी नए सुधारों के साथ किसी तरह के बदलाव को ऐप के दूसरे यूजर्स के लिए अपडेट पेश करती है.
ये भी पढ़ें:
Open Petrol Pump: अब आप भी खोल सकते है पेट्रोल पंप, जानें क्या है तरीका और कितना आएगा खर्च
IND vs AFG: रो-हिट के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, भारत की लगातार दूसरी जीत
WhatsApp New Update, Green color of WhatsApp, WhatsApp, WhatsApp New Feature, New Feature Of WhatsApp, वॉट्सऐप, एंड्रॉइड यूजर्स, वॉट्सऐप एंड्रॉइड यूजर्स, Tech News