Advertisment

WhatsApp लाया शानदार नया फीचर: अब अपने हिसाब से बदल सकते हैं हर चैट की थीम, यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस

Whatsapp Theme Update: WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को किसी खास चैट के लिए पर्सनलाइज्ड थीम का यूज करने की परमीशन देगा।

author-image
Aman jain
Whatsapp Theme Update

Whatsapp Theme Update

Whatsapp Theme Update: WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को किसी खास चैट के लिए पर्सनलाइज्ड थीम का यूज करने की परमीशन देगा। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है, लेकिन फिलहाल यह केवल Android Beta वर्जन के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

Advertisment

कंपनी इस फीचर पर काफी समय से काम कर रही है, जिससे यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार विशेष चैट के लिए खास थीम चुन सकेंगे। आइए हम आपको इस फीचर की डिटेल में जानकारी देते हैं।

पहले वाले फीचर से अलग है नया फीचर

ये नया फीचर पहले से उपलब्ध थीमिंग ऑप्‍शन से अलग है। जबकि पहले आप सभी चैट्स के लिए एक ही थीम चुन सकते थे, इस लेटेस्ट फीचर के जरिए आप अलग-अलग चैट्स के लिए अलग-अलग थीम्स का चयन कर सकेंगे।

इसका मतलब है कि आपको सभी चैट्स के लिए एक ही थीम का यूज करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आप अपनी पसंद के अनुसार हर चैट के लिए अलग-अलग थीम सेट कर सकते हैं।

Advertisment

publive-image
इसमें मिलेंगे कई रंग ऑप्‍शन

Facebook Messenger पर यूजर्स को पहले से ही इस फीचर का यूज करते हैं, जिससे वे विभिन्न चैट्स के लिए अलग-अलग थीम का यूज कर सकते हैं। अब WhatsApp भी इस दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

इस नए फीचर में यूजर्स को कई रंगों के ऑप्‍शन मिलेंगे, जिससे वे अपनी पसंद के अनुसार चैट्स को पर्सनलाइज कर सकेंगे। WhatsApp का यह कदम इसे और अधिक आकर्षक और यूजर-फ्रेंडली बना देगा।

यह भी पढ़ें- हरिद्वार जेल में वानर बने कैदी फरारः रामलीला में सीता को खोजने वानर भेष में निकले कैदी, बाउंड्रीवाल फांदकर हुए रफूचक्‍कर

Advertisment

— WABetaInfo (@WABetaInfo) October 9, 2024


चैट्स होंगी पर्सनलाइज

रिपोर्ट्स के अनुसार यूजर्स को 20 विभिन्न रंगों के विकल्प मिलेंगे, जिनमें से वे अपनी पसंद के रंग का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही, 22 टेक्स्ट थीम का भी ऑप्‍शन होगा। यूजर्स इन दोनों ऑप्‍शंस का यूज करके कई अनोखे और अलग-अलग थीम बना सकेंगे, जिससे उनकी चैट्स को और भी पर्सनलाइज किया जा सकेगा।

फेसबुक से अलग होगा फीचर (Whatsapp Theme Update)

जब आप इस थीम को लागू करेंगे तो आपकी चैट पर संबंधित रंग तुरंत लागू हो जाएंगे। इसके अलावा, आप प्रत्येक चैट के लिए अलग-अलग वॉलपेपर भी चुन सकते हैं। वॉट्सऐप की ये थीम्स फेसबुक की तुलना में काफी अलग होगी, क्योंकि इन्हें प्राइवेट रखा जाएगा। इसका मतलब है कि हर यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार अपनी थीम को लगा सकता है।

यह भी पढ़ें- पीएम इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, टॉप कंपनियों में काम का मौका, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपए, आवेदन शुरू

Advertisment
WhatsApp whatsapp theme whatsapp theme wallpaper whatsapp theme change whatsapp theme download whatsapp theme color whatsapp theme android whatsapp theme background whatsapp theme color customization whatsapp theme change app
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें