Advertisment

Whatsapp New Privacy Policy: दिल्ली हाईकोर्ट से केंद्र सरकार ने कहा- व्हाट्सएप की नई पॉलिसी पर लगे रोक

Whatsapp New Privacy Policy: दिल्ली हाईकोर्ट से केंद्र सरकार ने कहा- व्हाट्सएप की नई पॉलिसी पर लगे रोक

author-image
News Bansal
Whatsapp New Privacy Policy: दिल्ली हाईकोर्ट से केंद्र सरकार ने कहा- व्हाट्सएप की नई पॉलिसी पर लगे रोक

Whatsapp New Privacy Policy: व्हाट्पएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर कंपनी और भारत सरकार के बीच विवाद अब भी जारी है। WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में मामला चल रहा है और अब इससे जुड़ी खबर सामने आ रही है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा देकर कहा है कि व्हाट्सएप चालाकी से प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट करवा रहा है, इस पर रोक लगाई जाए।

Advertisment

व्हाट्सएप पर आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि- WhatsApp अपने डिजिटल पावर का फायदा उठाकर यूजर्स से नई प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट करवा रहा है और यूजर्स को मजबूर कर रहा है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट करे। ये पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (PDP) बिल के कानून बनने से पहले यूजर्स को पॉलिसी एक्सेप्ट करने के कहा रहा है, जे कि गलत है।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार केंद्र सरकार ने ये भी आरोप लगाया है WhatsApp नई प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट करने के लिए यूजर्स को लगातार नोटिफिकेशन भेज रहा है। इसलिए इस तरह के नोटिफिकेशन्स पर भी तुरंत रोक लगनी चाहिए।

प्राइवेसी पॉलिसी के अलावा नए डिजिटल नियम पर भी सरकार और वॉट्सऐप के बीच विवाद है। इसको लेकर वॉट्सऐप भी सरकार के खिलाफ कोर्ट जा चुका है। नए डिजिटल नियम पर WhatsApp को सरकार की ओर से कहा गया है जो गलत पोस्ट कर रहे हैं बस उनके बारे में जानकारी देनी होगी. कंपनी ने कहा है ये किसी अकेले यूजर की जानकारी नहीं दे सकता है क्योंकि प्लेटफॉर्म पर मैसेज end-to-end encrypted होते हैं।

Advertisment
Central government centrel government Delhi High Court Delhi High Court lawyer High Court Whatsapp Is Misusing Capability narendra modi government Whatsapp New Privacy whatsapp privacy policy 2021 whatsapp privacy policy accept whatsapp privacy policy in hindi whatsapp privacy policy update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें