Advertisment

Whatsapp New Policy: क्या 8 फरवरी से बंद हो जाएगा आपका वॉट्सऐप, जानें कंपनी का क्या है नया फैसला

Whatsapp New Policy: क्या 8 फरवरी से बंद हो जाएगा आपका वॉट्सऐप, जानें कंपनी का क्या है नया फैसलाWhatsapp New Policy: Will your WhatsApp be closed from 8 February, know what is the new decision of the company

author-image
Bansal Digital Desk
Whatsapp New Policy: क्या 8 फरवरी से बंद हो जाएगा आपका वॉट्सऐप, जानें कंपनी का क्या है नया फैसला

 Image source- @WhatsApp_es

नई दिल्ली। वॉट्सऐप की नई प्राइवेस पॉलिसी के चलते लोग परेशान हैं। उन्हें लग रहा है कि अगर हम 8 फरवरी से पहले इस पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो हमारा वॉट्सऐप अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। कंपनी ने भी लोगों से यही कहा था। लेकिन अब लोगों के बढ़ते विरोध के चलते इसे कंपनी ने कुछ समय के लिए टाल दिया है।

Advertisment

15 मई तक के लिए टाल दिया गया नया नियम
कंपनी ने कहा है कि हम इस पॉलिसी को आगे के लिए बढ़ा रहे हैं। कंपनी प्राइवेसी और सुरक्षा पॉलिसी को लेकर लोगों को स्पष्ट जानकारियां देगी और यूजर के बीच फैले भ्रम को दूर करेगी। साथ ही वॉट्सअप इसके लिए लोगों से राय भी लेगी। तब जाकर इसे आगे लागू किया जाएगा। अभी कंपनी ने प्राइवेस पॉलिसी को लागू करने के लिए 15 मई तक का समय लिया है।

वॉट्सऐप छोड़ने लगे थे लोग
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट में ये जिक्र किया गया था कि वॉट्सअप अपनी नई प्राइवेस पॉलिसी से लोगों की जानकारी का दुरूपयोग करेगा। साथ ही ये भी कहा गया था कि वॉट्सऐप नई पॉलिसी से लोगों की चैट और बाकी पर्सनल डेटा पढ़ सकता है। जिसके बाद कई लोगों ने वॉट्सऐप को छोड़ने का मन बना लिया था। भारत में तो लोग सिग्नल (signal app) और टेलीग्राम जैसे दूसरे मैसेजिंग ऐप पर शिफ्ट भी होने लगे थे। यही कारण है कि इस हफ्ते सिग्नल ऐप ने डाउनलोडिंग के मामले में वॉट्सऐप को पिछे छोड़ दिया और पहले नंबर पर पहुंच गया।

कंपनी ने लोगों को दिलाया भरोसा
कंपनी ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि नई पॉलिसी से यूजर के प्राइवेसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कंपनी इसके लिए हमेशा से एक ही नीति पे चली है और आगे भी चलते रहेगी। नई पॉलिसी बस बिजनेस के नजरिए से लाया गया है। ताकि लोग वॉट्सऐप के जरिए भी खरीदारी कर सकें। इसमें लोगों का डेटा किसी को शेयर नहीं किया जाएगा। चाहे वो वॉट्सऐप की मदर कंपनी फेसबुक ही क्यों ना हो। कंपनी बस भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस पॉलिसी को लाई है।

Advertisment
facebook WhatsApp Elon Musk Brian Acton Messaging app Moxie Marlinspike signal app signal app download signal app features signal app founder signal app or whatsapp signal app owner signal app review signal app vs whatsapp signal app vs whatsapp vs telegram Signal foundation What is signal app whatsapp new Policy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें