Advertisment

WhatsApp New Hide Feature: अब ऑटोमेटिक गैलरी में नहीं नजर आएगे फोटोज और वीडियोज ! आ गया है ये नया फीचर

वॉट्सऐप (WhatsApp) सबसे पॉपुलर ऐप में से एक है जो समय-समय पर अपने यूजर्स को अपडेट और नए फीचर्स प्रदान करता है।

author-image
Bansal News
WhatsApp New Hide Feature: अब ऑटोमेटिक गैलरी में नहीं नजर आएगे फोटोज और वीडियोज ! आ गया है ये नया फीचर

WhatsApp New Hide Feature: दुनियाभर के पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स में वॉट्सऐप (WhatsApp) सबसे पॉपुलर ऐप में से एक है जो समय-समय पर अपने यूजर्स को अपडेट और नए फीचर्स प्रदान करता है। ऐसे में अगर आपको भी वॉट्सऐप पर अपनी फोटोज प्राइवेट रखना है तो आपको हाल ही में सामने आया फीचर्स मदद करेगा। जानिए कैसे

Advertisment

कैसे करनी होगी सेटिंग

यहां पर वॉट्स्ऐप पर कोई वीडियो या फोटो डाउनलोड ऑटोमैटिक तौर पर डाउनलोड हो जाता है जिससे बचने के लिए आप इस फीचर को अपना सकते है। जिसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करना है

  1. आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन करना होगा. यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
  2. अब आपको सेटिंग में जाना होगा।
  3. आपको Chats का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना होगा
  4. यहां आपको Media Visibility का ऑप्शन मिलेगा. आप इसे ऑफ कर सकते हैं. इस सेटिंग का आप किसी इंडिविजुअल चैट या ग्रुप के लिए भी ऑफ कर सकते हैं।
  5. आपको किसी चैट में जाना होगा और कॉन्टैक्ट इंफो पर क्लिक करना होगा. यहां दिख रहे मीडिया विजिबिलिटी के ऑप्शन को ऑफ करना होगा।

ये सैटिंग से तुरंत करे बचाव 

यहां पर वॉट्सएप में तुरंत बचाव करने के लिए  आपको WhatsApp की सेटिंग में कुछ बदलाव करना होगा। तो वहीं पर मीडिया विजिबिलिटी को ऑफ करना होगा. इससे फोटोज और वीडियोज ऑटोमेटिक आपके फोन गैलरी में सेव नहीं होंगे. यानी ये डाउनलोड तो होंगे, लेकिन गैलरी में सेव नहीं होंगे।ये फीचर नए मीडिया के लिए काम करेगा. पहले से डाउनलोडेड फोटो और वीडियो पर इसका कोई असर नहीं होगा. आप इस फीचर को इंडिविजुअल चैट्स के लिए या ग्रुप चैट्स के लिए ऑफ कर सकते हैं।

Advertisment

WhatsApp WhatsApp new features whatsapp tips whatsapp media visibility whatsapp media visibility meaning whatsapp new features 2023 whatsapp new features today whatsapp tips and tricks in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें