WhatsApp New Hide Feature: दुनियाभर के पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स में वॉट्सऐप (WhatsApp) सबसे पॉपुलर ऐप में से एक है जो समय-समय पर अपने यूजर्स को अपडेट और नए फीचर्स प्रदान करता है। ऐसे में अगर आपको भी वॉट्सऐप पर अपनी फोटोज प्राइवेट रखना है तो आपको हाल ही में सामने आया फीचर्स मदद करेगा। जानिए कैसे
कैसे करनी होगी सेटिंग
यहां पर वॉट्स्ऐप पर कोई वीडियो या फोटो डाउनलोड ऑटोमैटिक तौर पर डाउनलोड हो जाता है जिससे बचने के लिए आप इस फीचर को अपना सकते है। जिसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करना है
- आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन करना होगा. यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको सेटिंग में जाना होगा।
- आपको Chats का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना होगा
- यहां आपको Media Visibility का ऑप्शन मिलेगा. आप इसे ऑफ कर सकते हैं. इस सेटिंग का आप किसी इंडिविजुअल चैट या ग्रुप के लिए भी ऑफ कर सकते हैं।
- आपको किसी चैट में जाना होगा और कॉन्टैक्ट इंफो पर क्लिक करना होगा. यहां दिख रहे मीडिया विजिबिलिटी के ऑप्शन को ऑफ करना होगा।
ये सैटिंग से तुरंत करे बचाव
यहां पर वॉट्सएप में तुरंत बचाव करने के लिए आपको WhatsApp की सेटिंग में कुछ बदलाव करना होगा। तो वहीं पर मीडिया विजिबिलिटी को ऑफ करना होगा. इससे फोटोज और वीडियोज ऑटोमेटिक आपके फोन गैलरी में सेव नहीं होंगे. यानी ये डाउनलोड तो होंगे, लेकिन गैलरी में सेव नहीं होंगे।ये फीचर नए मीडिया के लिए काम करेगा. पहले से डाउनलोडेड फोटो और वीडियो पर इसका कोई असर नहीं होगा. आप इस फीचर को इंडिविजुअल चैट्स के लिए या ग्रुप चैट्स के लिए ऑफ कर सकते हैं।