भोपाल। लोकप्रिय मैसेंजर एप वाट्सऐप अपने यूजर के लिए हमेशा ही कोई न कोई बदलाव करता रहा है। वहीं इस बार यह जानकारी लगी है कि वाट्सऐप इंटरफेस को बढ़ाने के लिए कुछ रोमांचक अपडेट किए हैं। हालांकि अभी यह अपडेट कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी किया है। आने वाले समय में यह बदलवा सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
सभी यूजर्स तक पहुंचने में लगेगा वक्त
दरअसल वॉट्सऐप के सभी आगामी फीचर्स की जानकारी देने वाली टेक वेबसाइट WABetainfo के मुताबिक ये नया फीचर अभी अंडर डेवलपमेंट में है। आने वाले वक्त में सभी यूजर्स इस फीचर का फायदा उठा पाएंगे। इस फीचर के बारे में WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार- मेटा के स्वामित्व वाला ऐप कुछ एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया कैमरा शॉर्टकट जारी कर रहा है। विशेष रूप से यह कैमरा टैब के लिए होगा।
इन यूजर्स के लिए अहम
यह सुविधा उन उपयोगकर्ताओं के लिए अहम होगी जो एक ग्रुप बनाना चाहते हैं। जब यह सुविधा शुरू होगी तो कैमरा टैब स्वचालित रूप से समुदाय टैब से रिप्लेस हो जाता है। एक जानकारी के मुताबिक WABetaInfo ने फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। ऐप ने सर्च बटन के बगल में कैमरा शॉर्टकट को दर्शाया है। हालांकि यूजर्स अभी भी कैमरा टैब देख सकते हैं।
बिना ऑनलाइन दिखे चैटिंग
WhatsApp यूज करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। खासकर ऐसे लोगों के लिए जो वाट्सऐप पर खुद को ऑनलाइन दिखाए बिना ही चैट करना चाहते हैं। बताया गया कि कंपनी ने इस नए फीचर का नाम Who can see when I am online रखा है। इसके जरिए वॉट्सऐप यूजर्स खुद को छिपाकर चैट कर सकेंगे। इसकी सैटिंग यूजर्स वॉट्सऐप सेटिंग्स के प्राईवेसी में जाकर बदल सकते हैं।
चार ऑप्शन दिए गए हैं
WABetaInfo द्वारा जारी किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक यूजर लास्ट सीन ऐंड ऑनलाइन वाले ऑप्शन में पहुंचकर अपने ऑनलाइन स्टेटस की सेटिंग में बदलवा कर सकता है। वहीं लास्ट सीन वाले ऑप्शन में वाट्सएप यूजर्स को अपना लास्ट सीन छिपाने के लिए चार ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें Everyone, My Contacts, My Contact Except व Nobody हैं। वहीं Everyone और Same as last seen का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
इन ऑप्शन में जाकर यूजर्स अपनी पसंद की सैटिंग चुन सकता है। वहीं अब वाट्सऐप यूजर्स अपनी पुरानी चैट के लिए डेट के हिसाब से भी सर्च कर सकेंगे। इस ऑप्शन से यूजर्स सेकंड भर में ही अपनी पुरानी चैट को खोज सकेंगे।