Advertisment

WhatsApp New Feature: व्हाट्सप ला रहा है एक नया फीचर, यूजर्स को जल्द मिलेगा ये ऑप्शन

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले ही चैनल फीचर लाइव किया है. व्हाट्सअप ने मल्टीपल अकाउंट फीचर के बारे में जानकारी साझा किया है.

author-image
Bansal news
WhatsApp New Feature: व्हाट्सप ला रहा है एक नया फीचर, यूजर्स को जल्द मिलेगा ये ऑप्शन

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले ही चैनल फीचर लाइव किया है. वॉट्सऐप के डेवपलमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने व्हाट्सअप के नए फीचर का खुलासा किया है.

Advertisment

व्हाट्सअप ने मल्टीपल अकाउंट फीचर के बारे में जानकारी साझा किया है. बता दें कि यह फीचर यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होगा. तो आइये जानते हैं इस फेअतिरे के बारे में:

व्हाट्सअप ने लॉन्च किया ये फीचर

बता दें वॉट्सऐप ने हाल ही में मल्टीपल अकाउंट फीचर लाइव किया है. इसकी मदद से आप दो वॉट्सऐप अकाउंट एक ही ऐप में खोल सकते हैं. यह फीचर फिलहाल इंस्टाग्राम में होता है.

इस तरह ओपन करें दो अकाउंट

व्हाट्सअप में दो अकाउंट को ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सअप सेटिंग में जाकर अपने नाम के बगल में दिख रहे डाउनवर्ड एरो पर क्लिक करें. यहां आपको एड अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा.

Advertisment

इस पर क्लिक कर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करना है. जैसे ही आपका दूसरा अकाउंट वॉट्सऐप पर खुल जाएगा तो फिर आप एक क्लिक पर दो अकाउंट के बीच स्विच कर सकते हैं.

इस अपडेट के बाद आपको एक मोबाइल फोन में दो ऐप या दो अलग-अलग मोबाइल फोन रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आपका काम एक ही ऐप से हो जाएगा.

जल्द मिलेगा ये ऑप्शन

सिर्फ इतना ही नहीं वॉट्सऐप चैनल ओनर्स को जल्द चैनल में वॉइस नोट शेयर करने की भी सुविधा देने वाला है. साथ ही इसके अलावा कंपनी क्रिएटर्स को एडमिन को भी जोड़ने का विकल्प देने वाली है.

Advertisment

इसकी मदद से क्रिएटर्स अपने भरोसेमंद लोगों को चैनल का एडमिन बना पाएंगे और वे लोग क्रिएटर के न होने पर चैनल में पोस्टिंग को जारी रख सकते हैं ताकि फॉलोअर्स एग्जिट न करें.

इससे फॉलोअर्स का इंगेजमेंट चैनल पर बना रहेगा.

ये भी पढ़ें:

Kullu Dussehra Festival: हिमाचल में उत्सव के दौरान दुकानों और टेंट में लगी आग, घटना के कारणों का पता नहीं

Chhattisgarh Election 2023: आज छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी, 4 चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित

Advertisment

Karwa Chauth 2023: एक नवंबर को है करवा चौथ, ये रहीं करवा चौथ व्रत की कथाएं

Israel-Hamas War: इजराइली सेना ने हमास के ठिकानों को बनाया निशाना, जंग का आज 22वां दिन

Places to Visit in Ahmedabad: अगर अहमदाबाद में हैं तो जरूर घूमें ये 4 जगह, नहीं करेगा वापस आने का मन

WhatsApp New Feature, WhatsApp, WhatsApp Business, New Feature, WhatsApp Feature, वॉट्सऐप, व्हाट्सअप नए फीचर, व्हाट्सअप फीचर, Tech News

tech news WhatsApp whatsapp new feature वॉट्सऐप WhatsApp feature whatsapp business new feature व्हाट्सअप नए फीचर व्हाट्सअप फीचर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें