Advertisment

WhatsApp New Feature : अब कैप्शन के साथ ऐसे फॉरवर्ड करें मीडिया, यहां देखें प्रोसेस

WhatsApp New Feature : अब कैप्शन के साथ ऐसे फॉरवर्ड करें मीडिया, यहां देखें प्रोसेस, WhatsApp New Feature : WhatsApp forward media with caption feature rolled out for users. know more details

author-image
Bansal News
WhatsApp New Feature : अब कैप्शन के साथ ऐसे फॉरवर्ड करें मीडिया, यहां देखें प्रोसेस

WhatsApp New Feature  मैसेंजर एप हमेशा की अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई बदलाव करता रहता है। इस बार एक प्रमुख बदलाव व्हाट्सएप ने किया है, जिसमें किसी भी मैसेज को इमेज के साथ ही फॉरवर्ड किया जा सकता है। आपको बता दें कि इस फीचर के व्हाट्सएप में आने की इंतजार कई यूजर्स को बेसब्री था। क्योंकि जब भी किसी मीडिया के साथ कोई कैप्शन दिया जाता था तो इसे कोई दूसरा व्यक्ति अपने व्हाट्सएप पर आने के बाद आगे फॉरवर्ड नहीं कर पता था। उसे कैप्शन को अलग से लिखकर फॉरवर्ड करना पड़ता था, लेकिन नए बदलाव के बाद ऐसा नहीं है। अब यूजर्स मीडिया या फोटो के साथ दिए गए कैप्शन को भी साथ में व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड कर सकते हैं।

Advertisment

बता दें व्हाट्सएप के इस नए अपडेट को 'फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन' फीचर नाम दिया गया है। इसका उपयोग करने के लिए किसी भी तरह के बड़े स्टेप्स की जरूर नहीं पड़ने वाली है। बड़ी ही आसानी से व्हाट्सएप पर मीडिया के साथ कैप्शन को फॉरवर्ड किया जा सकात है। नया फीचर में व्हाट्सएप यूजर्स मीडिया को कैप्शन के साथ मीडिया या फाइल्स जैसे डॉक्यूमेंट्स, फोटोज, वीडियोज और GIFs को शेयर भी कर सकते हैं। और यदि वे चाहें तो इस कैप्शन से उसे हटा भी सकते हैं। व्हाट्सएप ने इस फॉरवर्ड फीचर को हाल ही में अपडेट किया है। अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इस फीचर को उपलब्ध करा दिया गया है।

अब इस फीचर को Android यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया गया है। इसके लिए कुछ सिंपल से स्टेप्स ही फालो करने होंगे। जैसे - यूजर्स को अपने व्हाट्सएप एप्लिकेशन को खोलना होगा। इसके बाद अपनी चैट पर जाकर वह मीडिया फ़ाइल चुननी होगी, जिसे या तो वह कैप्शन के साथ व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड करना चाहते हैं या फिर कैप्शन को हटाकर फॉरवर्ड करना चाहते हैं। उस मैसेज पर क्लिक करने के बाद फॉरवर्ड आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद कैप्शन को रद्द करने का विकल्प भी दिखाई देगा। यदि यूसजर्स कैप्शन को रद्द करना चाहते हैं तो रद्द कर सकते हैं, नहीं तो उसे फॉरवर्ड कर सकते हैं।

WhatsApp WhatsApp new features Whatsapp new update whatsapp update whatsapp new feature whatsapp tips and tricks top whatsapp features whatsapp hidden features whatsapp new features 2022 whatsapp tricks 5 amazing whatsapp new features new features of whatsapp new whatsapp features Now forward media with caption like this whatsapp features 2022 whatsapp latest features whatsapp new update 2022 whatsapp new update features whatsapp new updates whatsapp upcoming features 2022 whatsapp updates new features
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें