WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो चैटिंग एक्सपीरियंस को बदलेगा. दरअसल, कंपनी चैट के अंदर फोटो, वीडियो और जीआईएफ को ओपन करने के दौरान रिप्लाई करने के फीचर पर काम कर रही है.
यहां से मिली जानकरी
बता दें कि इस नए अपडेट की जानकारी Wabetainfo से मिली है. यह वेबसाइट वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखती है. ये अपडेट कुछ बीटा टेस्टर्स के पास उपलब्ध है. हालांकि आने वाले समय में कंपनी इस अपडेट को सभी के लिए लाइव कर सकती है.
नहीं आता है रिप्लाई का ऑप्शन
वॉट्सऐप में अभी चैट के दौरान कोई फोटो, वीडियो या GIF को खोलते हैं तो उसमें रिप्लाई का ऑप्शन नहीं आता है. यानी अगर आप सामने से भेजी गई कोई फोटो या वीडियो पर रिप्लाई करना चाहते हैं तो आपको फोटो को स्वाइप कर उस पर रिएक्ट या रिप्लाई करना पड़ता है.
कंटेंट को ओपन करने पर फिलहाल कोई ऑप्शन नहीं मिलता है. लेकिन जल्द आपको फोटो या वीडियो खोलने के बाद एक रिप्लाई का ऑप्शन मिलेगा. इसे आपको फोटो, वीडियो को स्वाइप करके रिप्लाई देने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
आप डायरेक्ट रिप्लाई कर सकते हैं. इस अपडेट से जुड़ी एक तस्वीर Wabetainfo ने शेयर की है जिसे हम यहां जोड़ रहे हैं. नया अपडेट यूजर एक्सपीरियंस को बदलेगा और चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार भी बनाएगा.
तय समय के बाद प्रोफाइल से हट जाएगा
अगर आप भी वॉट्सऐप के तमाम अपडेट सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो कंपनी के बीटा प्रोग्राम के लिए इनरोल कर सकते हैं.
आने वाले समय में आप टेक्स्ट स्टेटस को 24 घंटे से ज्यादा के लिए सेट कर पाएंगे. यानी आप अपने प्रोफाइल के अंदर About को एक तय समय के लिए सेट कर पाएंगे. बता दें कि तय समय के बाद अपने आप आपका स्टेटस प्रोफाइल से हट जाएगा.
आप दोबारा इसे अपडेट करना चाहते हैं तो फिर ऐसा कर सकते हैं. फिलहाल ऐप में अबाउट को यदि एक बार सेट कर दिया जाता है तो वह बना रहता है.
ये भी पढें:
Handkerchief or Tissue: रूमाल या टिश्यू? हमारे स्वास्थ्य के लिए कौन सा बेहतर है?
Afghan Embassy In India: अफगान दूतावास ने भारत में आज से बंद किया अपना कामकाज, गिनवाईं ये वजह
WhatsApp New Feature, WhatsApp Feature, WhatsApp, New Feature Update, वॉट्सऐप नए फीचर, वॉट्सऐप