/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/whatsapp-nano-banana.webp)
हाइलाइट्स
WhatsApp पर बनेगी Nano Banana AI फोटो
Perplexity AI ने किया Google Gemini इंटीग्रेशन
चैटबॉट से आसान होगा फोटो एडिट और क्रिएशन
WhatsApp Nano Banana Image: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया लगातार बदल रही है और अब इसका असर सीधा आपके सबसे पॉपुलर चैटिंग ऐप WhatsApp पर भी दिखने वाला है। अब तक आपने Google Gemini AI और इसके खास Nano Banana इमेज टूल के बारे में खूब सुना होगा। यही सुविधा अब WhatsApp पर भी मिलने जा रही है। कंपनी Perplexity AI ने इस बड़े अपडेट का ऐलान कर दिया है, जिससे करोड़ों यूजर्स को सीधे WhatsApp से फोटो बनाने और एडिट करने का मौका मिलेगा।
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
Perplexity AI[/caption]
WhatsApp में आया Google Gemini का Nano Banana मॉडल
Perplexity AI ने घोषणा की कि उसने अपने WhatsApp बॉट को Google Gemini 2.5 Flash Image Model यानी Nano Banana से इंटीग्रेट कर दिया है। इस घोषणा की जानकारी खुद कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने अपने LinkedIn पोस्ट के जरिए साझा की। इस अपडेट के बाद WhatsApp यूजर्स को अब किसी बाहरी प्लेटफॉर्म जैसे Google AI Studio या Gemini API पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीधे WhatsApp पर ही फोटो क्रिएशन और एडिटिंग का काम किया जा सकेगा।
कैसे बनेगी WhatsApp पर Nano Banana AI Image
इस नए फीचर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को WhatsApp पर Perplexity AI के चैटबॉट से जुड़ना होगा। इसके लिए कंपनी ने खास नंबर +1 (833) 436-3285 को उपलब्ध कराया है, जहां मैसेज भेजकर चैट शुरू की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- Diwali Chhath Train Ticket Railone App: त्योहारी सीजन में इस सरकारी ऐप से करें ट्रेन टिकट, जल्दी होगी बुकिंग
इसके बाद यूजर चाहे तो खुद की फोटो अपलोड कर उसे एडिट करने का निर्देश दे सकता है या फिर सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट (prompt) के जरिए नई फोटो बनवा सकता है। Nano Banana मॉडल खासतौर पर डिटेल्स वाले प्रॉम्प्ट पर शानदार रिजल्ट देता है। जितनी ज्यादा जानकारी आप देंगे, उतनी ही बेहतर फोटो AI आपके लिए तैयार करेगा।
[caption id="attachment_899192" align="alignnone" width="1149"]
Perplexity AI ने Google Gemini को इंटीग्रेशन किया है।[/caption]
क्यों है यह अपडेट खास
WhatsApp पहले से ही दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है और AI की इंटिग्रेशन से इसकी उपयोगिता कई गुना बढ़ जाएगी। अब सिर्फ चैट और कॉलिंग ही नहीं, बल्कि फोटो क्रिएशन भी इसी ऐप से संभव होगा। खास बात यह है कि यूजर को अब अलग-अलग एप्लिकेशन पर स्विच करने की जरूरत नहीं रहेगी। यह अपडेट कंटेंट क्रिएटर्स, सोशल मीडिया यूजर्स और उन लोगों के लिए खास साबित होगा जो अपने रोजमर्रा के कामों में AI का इस्तेमाल बढ़ाना चाहते हैं।
मुफ्त है या पेड सर्विस
अब तक कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि WhatsApp पर Nano Banana इमेज क्रिएशन पूरी तरह मुफ्त होगा या इसके लिए पेड प्लान उपलब्ध कराया जाएगा। Google अपने Gemini मॉडल के लिए लिमिटेड फ्री यूजेज पहले से देता है और ज्यादा इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है। ऐसे में उम्मीद है कि WhatsApp पर भी शुरुआती तौर पर मुफ्त सुविधा मिलेगी और आगे चलकर पेड प्लान आ सकते हैं।
YouTube Monetization: कब और कैसे होती है चैनल की मॉनेटाइजेशन? जानिए 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-36.webp)
YouTube अब सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि लाखों लोगों के लिए कमाई का एक बड़ा जरिया बन चुका है। नए क्रिएटर्स के मन में यह सवाल होता है कि उनका चैनल कब मॉनेटाइज (Monetize) होगा और पैसे कब मिलने शुरू होंगे। YouTube पार्टनर प्रोग्राम (YouTube Partner Program – YPP) में शामिल होने के लिए, क्रिएटर को सबसे पहले 1,000 सब्सक्राइबर पूरे करने होते हैं। इसके साथ ही, पिछले 12 महीनों में 4,000 घंटे का वॉच टाइम या फिर शॉर्ट्स (Shorts) के लिए पिछले 90 दिनों में 1 करोड़ (10 मिलियन) व्यूज पूरे करने जरूरी हैं। इन शर्तों को पूरा करने और पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें