/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bEAcKcBs-bansal-news-1.webp)
WhatsApp Photo Feature
WhatsApp Photo Feature: WhatsApp यूजर्स के लिए एक नया और एक्साइटिंग फीचर लेकर आ रहा है। यह नया फीचर, जिसे 'मोशन फोटो' नाम दिया गया है, यूजर्स को चैट, ग्रुप और चैनल्स में हिलती हुई तस्वीरें भेजने की सुविधा देगा। यह फीचर iPhone के 'Live Photos' की तरह काम करेगा, जो फोटो खींचने से पहले और बाद के कुछ सेकंड के वीडियो और ऑडियो को कैप्चर करेगा।
क्या है मोशन फोटो?
https://twitter.com/WABetaInfo/status/1903236467809456228
मोशन फोटो एक ऐसा मीडिया फॉर्मेट है, जो साधारण फोटो से अलग होता है। यह फोटो खींचने से पहले और बाद के कुछ सेकंड के वीडियो और ऑडियो को कैप्चर करता है। इससे तस्वीरें हिलती हुई दिखाई देती हैं और यादें और भी खास बन जाती हैं। iPhone यूजर्स इसे 'Live Photos' के नाम से जानते हैं, जबकि Android डिवाइस पर इसे 'Motion Photos' या 'टॉप शॉट' कहा जाता है।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
WhatsApp के नए अपडेट में, जब आप गैलरी ओपन करेंगे, तो आपको मोशन फोटो भेजने का ऑप्शन मिलेगा। आप स्टैटिक इमेज और मोशन फोटो के बीच सिलेक्शन कर सकेंगे। अगर मोशन फोटो अवेलेवल होगा, तो इसे एक क्लिक पर शेयर किया जा सकेगा। यह फीचर अभी टेस्टिंग स्टेज में है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए अवेलेवल होगा।
किन डिवाइस पर अवेलेवल है यह फीचर?
मोशन फोटो फीचर iPhone पर 'Live Photos' के रूप में पहले से मौजूद है। वहीं, Android डिवाइस में सैमसंग और Google Pixel स्मार्टफोन्स पर यह 'Motion Photos' या 'टॉप शॉट' के नाम से अवेलेवल है। WhatsApp का यह नया अपडेट Android 2.25.8.12 वर्जन में देखा गया है, जो Google Play Store पर अवेलेवल है।
यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा WhatsApp
WhatsApp लगातार नए फीचर्स के साथ यूजर एक्सपीरियंस को इमर्सिव बनाने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले कंपनी Android वर्जन 2.24.24.9 अपडेट में फोटो और वीडियो एल्बम भेजने के लिए नया गैलरी इंटरफेस लाने की तैयारी कर रही थी। अब मोशन फोटो फीचर के साथ WhatsApp यूजर्स के लिए फोटो शेयरिंग को और भी मजेदार बना रहा है।
WhatsApp का यह नया फीचर यूजर्स को और भी इंटरैक्टिव तरीके से फोटो शेयर करने का मौका देगा। जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जिससे चैटिंग का अनुभव और भी रोमांचक हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- IPL 2025 फ्री में देखने का मौका! Jio और Airtel के रिचार्ज प्लान्स में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें