Whatsapp New album picker feature: Meta कंपनी का इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp समय-समय पर अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लेकर आता रहता है।
यूजर्स को Whatsapp बेहद पसंद आता है मनोरंजन से लेकर अपने जरूरी कामों को भी यूजर्स Whatsapp के माध्यम से पूरा करते हैं।
एक सामान्य यूजर्स दिन भर में कई घंटे इस पर बिता देता है। Whatsapp अपने यूजर्स के लिए एक नया ‘एल्बम पिकर’ नामक फीचर रोल आउट कर रहा है।
इससे यूजर्स का इसे यूज करने का एक्सपीरियंस बदल जाएगा। आइए हम आपको इस नए फीचर की पूरी जानकारी देते हैं।
Whatsapp लाया न्यू फीचर: अब आसानी से शेयर कर सकेंगे फोटो और वीडियो, यूजर्स को आएगा मजा, जानें क्या है नया फीचर@WhatsApp #WhatsApp #newfeature #albumpicker #sendingphotosvideos
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/xt2DjApIyJ pic.twitter.com/r6XxtRoUpN
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 26, 2024
क्या है ये नया फीचर
Whatsapp पर अभी तक यूजर्स कैमरे वाले आइकन पर क्लिक करके फोटो भेजते हैं अभी इस पर सीधे एल्बम चुनने का विकल्प नहीं मिलता है।
इसके लिए 2 से 3 स्टेप्स का पालन करना होता है। इस नए एल्बम पिकर फीचर में सीधे कैमरे वाले आइकन पर क्लिक करते ही यूजर्स को पूरी एल्बम चुनने का ऑप्शन मिलने वाला है।
कंपनी इस फीचर को फिलहाल उन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है, जो गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं।
इस फीचर के साथ Whatsapp पर किसी को चैट में फोटो और वीडियो भेजते समय यूजर्स का समय बचने वाला है।
WABetaInfo ने दी जानकारी
Whatsapp से जुड़े सभी अपडेट की जानकारी देने वाला सोशल मीडिया अकाउंट WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी शेयर की है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.16.5: what's new?
WhatsApp is rolling out a new album picker feature to select photos and videos, and it's available to some beta testers! Some users might get this feature by installing the previous update.https://t.co/bvL41dhHdZ pic.twitter.com/atjXBGCMyJ
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 25, 2024
WABetaInfo ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट कर सभी यूजर्स को इस नए फीचर के बारें में बताया है साथ ही ये भी बताय की ये कब से आपके आपके लिए उपलब्ध हो जाएगा।
Whatsapp ने लॉन्च किया बैकग्राउंड ग्रेडिएंट फीचर
Whatsapp स्टेटस के लिए एक नए बैकग्राउंड फीचर को पेश कर रही है। कंपनी ने इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट किया है।
इस नए फीचर के तहत अगर कोई यूजर स्टेटस पर ऐसा फोटो या वीडियो लगता है, जो फुल स्क्रीन नहीं है तो व्हाट्सऐप उसे एक ग्रेडिएंट बैकग्राउंड दे देगा।
अगर बैकग्राउंड ग्रेडिएंट फिल्टर फोटो के किनारों के आसपास दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि फीचर आपके लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- कहीं आपके साथ भी न हो जाए स्कैम: Railway Ticket Refund के नाम पर हो रहा साइबर फ्रॉड, जानें कैसे रखें खुद को सेफ