/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/what-1.jpg)
भोपाल। फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की सेवा ठप होने से पूरे देश और दुनिया में ठप होने के बाद मार्क जुकरबर्ग और व्हाट्सएप्प ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। साइट के ठप पड़ने के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लोगों की नाराजगी दिखने लगी है। जब आप फेसबुक को खोलेंगे तो एक मैसेज आ रहा है सॉरी, कुछ गड़बड़ है, हम इस पर काम कर रहे हैं।
https://twitter.com/facebookapp/status/1445060225468297216
कुछ लोगों ने ट्विटर पर श्रेष्ठ बताना भी शुरू कर दिया। भारत में कम से कम 41 करोड़ लोग फेसबुक इस्तेमाल करते हैं, जबकि 53 करोड़ से ज्यादा लोग व्हाट्सएप और करीब 21 करोड़ से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1445062867774959625
व्हाट्सएप्प ने लिखा है कि हमें मालूम है कि व्हाट्एसप के यूजर्स को इसका इस्तेमाल करने में परेशानी आ रही है। जल्दी ही हम इसे ठीक करने में लगे हुए हैं। व्हाट्सएप्प ने भी ट्विटर के जरिये यूजर्स से कहा है कि परेशानी जल्दी ही दूर हो जायेगी। आप परेशान न हो।
https://twitter.com/WhatsApp/status/1445060216161116168
तीनों एप फेसबुक के स्वामित्व वाली
फेसबुक वेबसाइट पर आने वाले लोगों को बस एक एरर पेज या एक संदेश दिखाई दे रहा है जिससे उनका ब्राउज़र कनेक्ट नहीं हो पाता है। शुरुआत में व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम ऐप ने काम करना जारी रखा, लेकिन नई सामग्री नहीं दिखाई दे रही थी। इसमें समस्याओं के दौरान भेजे गए या प्राप्त किए गए कोई भी संदेश शामिल थे। फेसबुक के आउटेज अपेक्षाकृत कम ही होते हैं, लेकिन प्रभाव बहुत बड़ा होता है। तीनों एप फेसबुक के स्वामित्व वाली है। वाट्सएप के साथ इंस्टाग्राम व फेसबुक की भी सर्विस बंद है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें