WhatsApp sell : सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सबसे बड़ी चेटिंग कंपनी WhatsApp जल्द ही बिकने जा रही है? FCEBOOK की कंपनी META के रेवन्यू में आ रही लगातार गिरावट के चलते मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर असर देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी WhatsApp केा बेच सकती है।
मीडिया की खबरों के अनुसार मेटा की टोटल रेवन्यू में 1 परसेंट का ड्रॉप देखा गया। जिसके चलते कंपनी की आय कम होकर 28.8 बिलियन डॉलर हो गई है। कंपनी का अनुमान है कि तीसरी तिमाही में भी गिरावट देखी जा सकती है। तीरसी तिमाही में करीब 20 हजार अरब तक पहुंच सकती है। इसक अलावा मेटा का लाभ परसेंट भी घट गया है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने WhatsApp पर काफी इनवेस्टमेंट किया था। लेकिन कंपनी को नुकसान ही हो रहा है। ऐसे में मार्क जकरबर्ग के सामने कई चुनौतियां है। जिनमें इंस्टाग्राम, टिकटॉक जैसे वीडियो बनने वालों को इंगेज रखना। वही अब पहले की तरह फेसबुक पर यूजर्र ऐक्टिव नहीं रहते हैं जिसके चलते कंपनी की ग्रोथ कम हुई है। इसके अलावा ऐपल भी फेसबुक ऐप के जरिए लोगों को टारगेट करने वाले एडवरटाइजर्स को ब्लॉक कर रहा है।
आपको बता दें कि जकरबर्ग ने साल 2012 में इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर में खरीदा था। जिसकें बाद शुरूआत में इंस्टाग्राम ने कंपनी को 20 बिलियन डॉलर का फायदा दिया था। इसके बाद कंपनी ने 2014 में 19 बिलियन डॉलर में WhatsApp को खरीदा था। लेकिन WhatsApp इंस्टा के मुकाबले कमाई नहीं कर पाया। इसी के चलते मेटा इसे किसी प्राइवेट कंपनी को बेच सकती है। माइक्रोसॉफ्ट ने इसे खरीदने में पहले इंटरेस्ट दिखाया है।