WhatsApp New Features: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबर लेकर आया है। काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कंपनी ने फेवरेट फिल्टर (Favourite Filter) फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
WhatsApp में आए इस नए फीचर की मदद से उन कॉन्टैक्ट्स, चैट्स और कॉल्स को सर्च करने में आसानी होगी, जिनके साथ आप सबसे ज्यादा बात करते हैं।
इस नए फीचर के स्टेबल रोलआउट की जानकारी WhatsApp के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा दी गई है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट करके इस नए फीचर की डिटेल दी है।
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी: मैसेजिंग ऐप लाया चैटिंग और कॉलिंग के लिए नया शानदार फीचर, जानें डिटेल#WhatsApp #messaging #MessagingApps
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/VeQOQ1UvWs pic.twitter.com/xjoyrAwWrJ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 17, 2024
ब्लॉग पोस्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप फेवरेट्स चैट फिल्टर और फेवरेट इन कॉल्स वाले ऑप्शन को देख सकते हैं। आइए हम आपको इस नए फीचर की पूरी जानकारी देते हैं।
जल्दी सभी यूजर्स तक पहुंचेगा अपडेट
WhatsApp पर फेवरेट इन चैट्स फिल्टर चैट लिस्ट स्क्रीन में ऊपर दिए गए ऑल, अनरीड और ग्रुप्स फिल्टर के बीच मौजूद है।
वहीं, कॉल्स टैब में फेवरेट रीसेंट के ऊपर लिस्ट होंगे। कंपनी इस लेटेस्ट अपडेट को फेज में रोलआउट कर रही है।
ऐसे माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में नया फीचर हर यूजर तक पहुंच जाएगा। आप अपने WhatsApp को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में जाकर अपडेट कर सकते हैं।
इन आसान स्टेप्स से यूज कर सकेंगे नया फीचर
1- लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल होने के बाद आप अपने WhatsApp को ओपन (WhatsApp New Features) करें इसके बाद चैट स्क्रीन में ऊपर की तरफ नए फेवरेट फिल्टर को देखें।
2- अगर आपके WhatsApp पर ये फीचर दिखाई देता है तो आप इसे ओपन कर सकत हैं।
3- इस Add favourite पर टैप करके कॉन्टैक्ट या ग्रुप को चुन सकते हैं।
4- फेवरेट फिल्टर में आप किसी भी समय कॉन्टैक्ट या ग्रुप को रिमूव भी कर सकते हैं।
नए फीचर्स पर कर रहा है काम
WhatsApp कई नए फीचर्स का ट्रायल भी कर रहा है, जिसमें चैट के लिए लाइव ट्रांसलेशन फीचर, वॉयस मैसेज के लिए ट्रांसक्रिप्शन और कैमरा यूजर इंटरफेस (यूआई) के लिए एक समर्पित वीडियो नोट मोड शामिल है। ये सभी फीचर्स अभी भी बनाई जा रही हैं। ये सभी फीचर केवल Google Play बीटा प्रोग्राम के माध्यम से पंजीकृत बीटा परीक्षकों को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- OnePlus ने लॉन्च किया धांसू फोन: 12GB RAM के साथ 100W फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट, कीमत जान चौंक जाएंगे आप