Advertisment

WhatsApp Feature: कैसे पढ़ें डिलीट किए गए मैसेज? आसान तरीके से पल भर में चलेगा पता

WhatsApp Feature: वॉट्सऐप के आने से लाइफ तो सभी की काफी आसान हो गई है। पहले फोटो भेजने के लिए ईमेल का इस्तेमाल करना पड़ता था।

author-image
Bansal news
WhatsApp Feature: कैसे पढ़ें डिलीट किए गए मैसेज? आसान तरीके से पल भर में चलेगा पता

WhatsApp Feature: वॉट्सऐप के आने से लाइफ तो सभी की काफी आसान हो गई है। पहले फोटो भेजने के लिए ईमेल का इस्तेमाल करना पड़ता था, जो कि थोड़ा लंबा प्रोसेस था। लेकिन अब वॉट्सऐप पर चंद सेकेंड में फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट, लोकेशन सभी भेजा जा सकता है। वॉट्सऐप के ज़रिए हज़ारों किलोमीटर दूर बैठे भी शख्स से भी आसानी से बातचीत की जा सकती है।

चैट से गायब हो जाता है मैसेज

चैटिंग के लिए भी कंपनी आए दिन नए-नए फीचर्स पेश करती है, जिससे कि यूज़र्स का एक्सपीरिएंस बेहतरीन होता जाता है। वॉट्सऐप पर कुछ समय पहले ‘Delete for Everyone’ फीचर पेश किया गया था। इसके आने से लोगों को काफी आसानी हो गई, क्योंकि जब भी गलती से चैट में कुछ चला जाए तो डिलीट फॉर एवरीवन करने से ये चैट से गायब हो जाता है।

मैसेज पढ़ने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा

हालांकि कई बार चैट में ‘Delete for everyone’ देखकर ये भी लगता है कि आखिर ऐसा क्या भेजा गया होगा चैट में जिसे डिलीट करना पड़ गया है। तो आपकी इस उलझन को दूर करने का भी तरीका है। जी हां, आप डिलीट किए गए मैसेज को भी आराम से पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं कि चैट में क्या भेजा गया था। ध्यान देने वाली बात ये है कि एंड्रॉयड यूज़र्स को इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ेगा।

ये है एप्लीकेशन

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। यहां आपको डिलीटेड मैसेज पढ़ने वाली कई ऐप मिल जाएंगी। लेकिन यहां हम जिस ऐप के बारे में बता रहे हैं, उसका नाम है WAMR और WhatsRemoved+. ऐप डाउनलोड करें और इसे एंड्रॉयड के लिए ज़रूरी परमिशन दे दें। ‘Delete for Everyone’ के रूप में मार्क किए सभी मैसेज ऐप के सेव किए जाएंगे। इनमें से कुछ ऐप्स में मीडिया फाइल को सेव करने की क्षमता भी है।

iOS में ये है तरीका

जब भी वॉट्सऐप मैसेज में कोई मैसेज डिलीट फॉर एवरीवन करेगा तो वह थर्ड पार्टी ऐप सेव हो जाएगा, और फिर जब भी आपको डिलीट हुआ मैसेज कभी भी पढ़ सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ iOS की बात करें तो आईफोन में थर्ड-पार्टी ऐप में डेटा सेव होने का कोई ऑप्शन नहीं होता है।

ये भी पढ़ें: 

MP Bhopal Matro: भोपाल में मेट्रो का फाइनल ट्रायल आज, CM शिवराज दिखाएंगे हरी झंडी

PM Modi CG Visit: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जगदलपुर में 26 हजार करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

Constitution Facts: संविधान में लिखे शब्दों के बार में तो हम अक्सर पढ़ते है, आइए आज संविधान में बने चित्रों के बारे में जानते है

MP Election 2023: AAP प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी,अभिनेत्री चाहत पांडे को दमोह से बनाया उम्मीदवार

Chhattisgarh Election 2023: आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन 12 प्रत्याशियों को मिला मौका

Advertisment

WhatsApp Feature, Delete Msg, Whatsaap Delete message, How to read Whatsaap Delete message, Trick for Whatsaap Delete message, Third Party App, व्हाट्सएप फीचर, डिलीट मैसेज, व्हाट्सएप डिलीट मैसेज, व्हाट्सएप डिलीट मैसेज कैसे पढ़ें, व्हाट्सएप डिलीट मैसेज के लिए ट्रिक, थर्ड पार्टी ऐप

WhatsApp feature third party app Delete Msg How to read Whatsaap Delete message Trick for Whatsaap Delete message Whatsaap Delete message
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें