Advertisment

New Feature 2025: WhatsApp से लिंक होगा Facebook अकाउंट! जल्द आने वाला नया फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

WhatsApp New Feature 2025: WhatsApp जल्द ही यूजर्स को अपने Facebook अकाउंट को प्रोफाइल से लिंक करने की सुविधा देगा। यह फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है।

author-image
anjali pandey
New Feature 2025: WhatsApp से लिंक होगा Facebook अकाउंट! जल्द आने वाला नया फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

WhatsApp Update 2025: मेटा (Meta) लगातार अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स जारी कर रही है। अब कंपनी WhatsApp में एक ऐसा सोशल मीडिया लिंकिंग फीचर लाने जा रही है, जिससे आप अपने Facebook अकाउंट को सीधे WhatsApp प्रोफाइल से लिंक कर पाएंगे।

Advertisment

पहले तक यूजर्स केवल Instagram अकाउंट को WhatsApp प्रोफाइल में लिंक कर सकते थे, लेकिन अब जल्द ही Facebook अकाउंट लिंक करने का ऑप्शन भी मिलने वाला है। यह फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग फेज़ में है और आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।

क्या है WhatsApp का नया Facebook लिंकिंग फीचर?

[caption id="attachment_913628" align="alignnone" width="781"]publive-image क्या है WhatsApp का नया Facebook लिंकिंग फीचर?[/caption]

अब तक WhatsApp प्रोफाइल पेज में केवल Instagram लिंक जोड़ने का ऑप्शन उपलब्ध था। लेकिन कंपनी ने अब इस फीचर को एक स्टेप आगे बढ़ाते हुए Facebook अकाउंट लिंक करने की सुविधा शुरू कर दी है। इसका मतलब यह है कि यूजर्स अपने WhatsApp प्रोफाइल पर Facebook प्रोफाइल लिंक भी दिखा सकेंगे। जैसे ही कोई दूसरा यूजर आपकी WhatsApp प्रोफाइल देखेगा, उसे आपके Facebook अकाउंट का लिंक नजर आएगा। उस लिंक पर क्लिक करने से यूजर सीधे आपके Facebook प्रोफाइल पर विजिट कर सकेगा। यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी होगा जो अपनी सोशल मीडिया आइडेंटिटी या बिजनेस प्रोफाइल को वेरिफाइड तरीके से दिखाना चाहते हैं।

Advertisment

फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए शुरू हुआ

यह नया फीचर अभी Android बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है।
कुछ बीटा टेस्टर्स ने पुष्टि की है कि उन्हें यह ऑप्शन WhatsApp Settings → Profile Page → Social Media Links सेक्शन में दिखाई दे रहा है। पहले केवल WhatsApp Business अकाउंट्स को सोशल मीडिया लिंक डिस्प्ले करने की सुविधा थी, लेकिन अब रेगुलर यूजर्स को भी यह फीचर मिल जाएगा।

कैसे काम करेगा यह फीचर?

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर काफी आसान और यूजर-फ्रेंडली होगा।
  • यूजर्स को अपने Meta Account Center में जाकर Facebook अकाउंट को लिंक करना होगा।
  • लिंक वेरिफिकेशन पूरा होते ही WhatsApp प्रोफाइल पेज पर Facebook का छोटा आइकन दिखाई देगा।
  • यह पूरी तरह ऑप्शनल फीचर होगा, यानी अगर कोई यूजर लिंक नहीं करना चाहता तो उसकी प्रोफाइल पर कोई बदलाव नहीं होगा।
  • इससे यूजर्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को एक ही प्लेटफॉर्म से कनेक्ट रखने में आसानी होगी।

Facebook लिंक से क्या होगा फायदा?

आइडेंटिटी वेरिफिकेशन आसान होगा: दूसरे यूजर्स के लिए आपकी पहचान (Identity) कन्फर्म करना आसान हो जाएगा।

Advertisment

बिजनेस यूजर्स के लिए फायदेमंद: जो लोग WhatsApp के जरिए बिजनेस चलाते हैं, उनके लिए यह फीचर कस्टमर्स से ट्रस्ट बनाने में मदद करेगा।

सोशल कनेक्टिविटी बढ़ेगी: WhatsApp, Facebook और Instagram को एक ही मेटा इकोसिस्टम में जोड़ने से प्लेटफॉर्म्स के बीच नेविगेशन आसान होगा।

ये भी पढ़ें:  Benefits of Salt Bath: पानी में नमक डालकर नहाने के हैं अद्भुत फायदे, जानिए सही तरीका

Advertisment

iPhone यूजर्स के लिए नया फीचर इन-ऐप ट्रांसलेशन

WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए भी एक नया और बेहद उपयोगी फीचर रोल आउट किया है — In-App Translation। इस फीचर की मदद से यूजर्स बिना ऐप छोड़े किसी भी चैट या ग्रुप मैसेज का तुरंत ट्रांसलेशन कर सकेंगे। यह फीचर कुल 21 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिनमें शामिल हैं हिंदी, अंग्रेज़ी, फ्रेंच, जर्मन, अरबी, चीनी, स्पेनिश, पुर्तगाली, जापानी और कोरियन आदि। यूजर्स को इसके लिए पहले Language Pack डाउनलोड करना होगा। एक बार डाउनलोड करने के बाद यह फीचर ऑफलाइन मोड में भी काम करेगा, यानी इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो मल्टी-लैंग्वेज ग्रुप्स या अंतरराष्ट्रीय संपर्कों के साथ चैट करते हैं।

कब तक सभी के लिए उपलब्ध होगा?

  • फिलहाल दोनों फीचर्स
  • Facebook लिंकिंग फीचर (Android बीटा यूजर्स के लिए)
  • In-App Translation (iPhone यूजर्स के लिए)

बीटा फेज़ में हैं।

कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में इन्हें ग्लोबल यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन में रिलीज़ कर सकती है

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Digital Currency: जिस चीज के लिए पैसा, उसी के लिए कर सकेंगे खर्च; अफसरों के भत्तों का पेमेंट अब डिजिटल करेंसी से

WhatsApp new feature 2025 WhatsApp update India WhatsApp Facebook Link WhatsApp Beta Update WhatsApp Facebook Integration WhatsApp Profile Linking iPhone Translation Feature
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें