WhatsApp Facebook Latest Features: व्हाट्सऐप और फेसबुक की लोकप्रियता देश में सबसे ज्यादा है। भारत में व्हाट्सऐप के यूज़र करीब 487 मिलियंस हैं, वहीं फेसबुक के यूज़र करीब 314.6 मिलियंस है। युवा वर्ग से लेकर बुजुर्ग तक, हर आयु वर्ग के लोग इसे इस्तेमाल करते हैं। सिंपल से यूजर इंटरफेस में ढेरों फीचर्स मौजूद हैं, जो अलग-अलग बेनेफिट्स देते हैं।
आज व्हाट्सऐप और फेसबुक (WhatsApp Facebook Latest Features) के कुछ ऐसे ही फीचर्स और उन्हें इस्तेमाल की बात करेंगे जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे। आइए जानते है सबसे पहले व्हाट्सऐप के सीक्रेट फीचर्स:
यह भी पढ़ें: Tamilnadu Income Tax: आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कंपनी के परिसरों पर मारा छापा, जाने पूरा मामला
फॉन्ट साइज बदलना है आसान
व्हाट्सऐप की सेटिंग्स के अंदर चैट के ऑप्शन में ही फॉन्ट बदलने का ऑप्शन मौजूद है। इसमें स्मॉल, मीडिया और लार्ज फॉन्ट का ऑप्शन मौजूद है। जिससे अलग अलग साइज के फॉन्ट का आनंद ले सकेंगे।
नोटिफिकेशन साउंड बदलना है आसान
व्हाट्सऐप में नए मैसेज की जानकारी एक नोटिफिकेशन साउंड के जरिए मिलती है। अब यूजर्स चाहे तो उस नोटिफिकेशन साउंड को बदल सकते हैं। साथ ही नोटिफिकेशन साउंट के वॉल्यूम लेवल को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar SCG Gate: क्रिकेट के भगवान को मिला ट्रिब्यूट, SCG गेट का किया अनावरण
WhatsApp की भाषा बदलना है आसान
मैसेजिंग ऐप के अंदर भाषा बदलने का भी ऑप्शन है। इसके लिए सेटिंग्स के अंदर ऐप लैंग्वेज का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें, अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव कर सकते हैं
अब बात आती है फेसबुक के कुछ सीक्रेट फीचर्स (Facebook Latest Features), जिससे आप अपने अकाउंट को खास बना सकते है
यह भी पढ़ें: Dream Girl -2 Released date Postpone: अब 29 जून को रिलीज नहीं होगी ड्रीम गर्ल 2, जानें कब होगी
पोस्ट में लाइक कैसे बढ़ाए
फेसबुक पर लाइक बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है की अपनी फ्रेंड लिस्ट (Friend List) बढ़ाएं अक्सर फेसबुक (Facebook) पर कम लाइक मिलने का सबसे बड़ा कारण कम फ्रेंड्स होना होता है जब आपके फेसबुक में दोस्त कम होतें है तो आप की फोटो (Photo) उतने ही लोगों के पास जाती है जितने आपके फ्रेंड है और उनमें से भी लगभग 10℅ लोग ही आपकी फोटो को लाइक करते हैं और साथ ही अपना फेसबुक अंकाउट पब्लिक (Facebook Account Public) रखना चाहिए जिससे की कोई भी आपकी पोस्ट को लाइक कर सके।
एक अकाउंट से बना सकेंगे पांच अलग प्रोफाइल
फेसबुक ने इस लेटेस्ट फीचर को साल 2022 में लॉन्च किया था। इस फीचर की मदद से आप एक अकाउंट से पांच अलग-अलग प्रोफाइल को क्रिएट कर सकते हैं। वहीं एक्स्ट्रा प्रोफाइल में आपको असली नाम बताने की जरूरत भी नहीं होगी।
इंस्टाग्राम के साथ फेसबुक पर पोस्ट कर सकेंगे रील्स
इसी साल फेसबुक ने एक नया अपडेट रिलीज किया। इस अपडेट के अंतर्गत आप इंस्टाग्राम के साथ फेसबुक पर भी अपनी रील्स को पोस्ट कर सकेंगे। इस अपडेट के अंतर्गत यूजर्स इंस्टाग्राम रील्स को एक क्लिक में फेसबुक रील्स इनसाइट्स पर भी क्रॉस पोस्ट कर सकेंगे।
ग्रुप में शेयर कर सकेंगे रील्स
इसी साल फेसबुक ग्रुप्स के लिए एक नई सुविधा को जारी किया गया। इसके अंतर्गत यूजर्स अब ग्रुप में रील्स और वीडियो को शेयर कर सकेंगे। इससे ग्रुप के सदस्य जानकारी या किसी कहानी को रील्स या वीडियो के माध्यम से ग्रुप में ज्यादा प्रभावात्मक ढंग से शेयर कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें:
Shehnaaz Gill Statement: मैंने मनोरंजन जगत में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश
Viral Video 2023: पेट्रोल से कार धो रही है महिला का वीडियो देख, हर कोई हुआ हैरान