/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/fXJSOC01-bansal-news-.webp)
WhatsApp Facebook Instagram Down Update
Meta Down: मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्वामित्व वाले के हजारों यूर्जस को बुधवार 11 दिसंबर की शाम को आउटेज का सामना करना पड़ा। ऐसा मेटा सर्वर डाउन होने के कारण बताया जा रहा है। इसके चलते लोगों ने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी परेशानी शेयर की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रात करीब 10:58 बजे WhatsApp, Facebook और Instagram, डाउन हो गए, जिससे दुनिया भर के कई यूजर्स की सोशल मीडिया एक्टिविटीस में दिक्कतें आईं। Messages, Posts और Updates तक रीच या तो स्लो कर दी गई या पूरी तरह से बंद कर दी गई।
Meta का एक्स पर पोस्ट
https://twitter.com/Meta/status/1866918000374280593
Meta ने ट्वीट कर लिखा, “हम जानते हैं कि कुछ यूजर्स को तकनीकी प्रॉबलम के कारण हमारे ऐप्स तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। "हम इसे यथाशीघ्र ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं और किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं।"
Downdetector पर रिपोर्ट करें
Downdetector नाम की एक वेबसाइट है जो आपको बताती है कि कौन सी वेबसाइट या ऐप डाउन है। आउटेज चेकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर को इन Meta-Proprietary प्लेटफॉर्म के लिए 1 लाख 30 हजार से अधिक शिकायतें मिली हैं। यह पाया गया है कि UK-Europe, Asia, Australia और South America के कुछ हिस्सों में यूजर्स को इन समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
X पर Memes की बाढ़
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मेटा प्लेटफॉर्म के डाउन होने को लेकर Memes की बाढ़ आ गई। हजारों यूजर्स ने एक्स पर WhatsApp down, Instagram down और Facebook down ट्रेंड करना शुरू कर दिया।
अब भी डाउन हैं एप्स
बता दें कि WhatsApp, Facebook और Instagram डाउन हुए काफी समय हो चुका है बावजूद इसके कई यूजर्स के मुताबिक अब भी Meta के कुछ एप्स डाउन हैं।
यह भी पढ़ें- Toyota Fortuner Leader Edition: मार्केट में आने वाला है नेताओं की पसंदीदा SUV का नया मॉडल, कंपनी ने नाम रखा लीडर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें