Advertisment

WhatsApp Down: व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने और रिसीव करने में यूजर्स को आ रही दिक्कत, कामकाज भी हुआ प्रभावित

WhatsApp Down: देश की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग एप्लिकेशन व्हाट्सएप इस वक्त डाउन है। भारत ही नहीं, दुनिया के कई हिस्सों से यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि वे व्हाट्सएप के जरिए न तो मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही रिसीव कर पा रहे हैं।

author-image
Shashank Kumar
WHATSAPP DOWN !

WHATSAPP DOWN !

WhatsApp Down: देश की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग एप्लिकेशन व्हाट्सएप इस वक्त डाउन है। भारत ही नहीं, दुनिया के कई हिस्सों से यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि वे व्हाट्सएप के जरिए न तो मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही रिसीव कर पा रहे हैं। व्हाट्सएप मोबाइल ऐप और वेब दोनों प्लेटफॉर्म पर कनेक्टिविटी की समस्या आ रही है, जिससे यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment

1000 से अधिक यूजर्स ने की शिकायत

ऑनलाइन सेवाओं की निगरानी करने वाली वेबसाइट DownDetector के मुताबिक, भारत में 1000 से अधिक यूजर्स ने व्हाट्सएप से जुड़ी शिकायतें दर्ज की हैं। इनमें से करीब 90% रिपोर्ट्स मैसेज भेजने में अड़चन से संबंधित हैं। फिलहाल व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन तकनीकी टीम इस समस्या के समाधान में जुटी है।

यूजर्स सोशल मीडिया पर भी इस डाउनटाइम को लेकर सक्रिय हैं और लगातार अपडेट साझा कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई लोगों ने ग्रुप चैट्स में मैसेज डिलीवर न होने की शिकायत की, जबकि कुछ यूजर्स स्टेटस अपलोड भी नहीं कर पा रहे थे।

ये भी पढ़ें:  LIC Unclaimed Money: LIC के पास पड़े हैं बिना क्लेम किए गए करोड़ों रुपये, इस तरह से जानिए इसमें कहीं आपका हिस्सा तो नहीं?

Advertisment

कोई आधिकारिक बयान नहीं

इस आउटेज की गूंज सोशल मीडिया पर भी सुनाई दी, जहां यूजर्स ने प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर शिकायतें पोस्ट कीं और ऐप के स्क्रीनशॉट साझा किए, जिनमें "Status Upload Pending" और "Message Pending" जैसे संदेश नजर आ रहे थे। फिलहाल WhatsApp या Meta की ओर से इस समस्या पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम- जो मेटा की ही सेवाएं हैं, उनमें भी इसी तरह की दिक्कतें सामने आई हैं। गौरतलब है कि फरवरी में भी WhatsApp यूजर्स को इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था, जब हजारों शिकायतें सामने आई थीं। इसी बीच, 12 अप्रैल को भारत में UPI पेमेंट सिस्टम में भी कुछ समय के लिए रुकावट आई थी, जिसे अब लगभग ठीक कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:  UPI Down: फिर ठप हुआ यूपीआई सर्विस, हजारों फोनपे और गूगल-पे यूजर परेशान, 20 दिन में तीसरी बार सिस्टम फेल

Advertisment
whatsapp india whatsapp latest news Whatsapp down whatsapp not working WhatsApp Server Issue WhatsApp Messages Not Sending WhatsApp Web Down WhatsApp Meta DownDetector WhatsApp WhatsApp Crash April 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें