Advertisment

WhatsApp Tips and Tricks: बेहद काम की है WhatsApp की ये ट्रिक, बिना झंझट के हो जाएगा आपका सारा काम

WhatsApp Tips and Tricks: WhatsApp की एक ऐसी ही ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिससे आप बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के हाई क्वालिटी में डॉक्यूमेंट्स स्कैन और शेयर कर सकते हैं।

author-image
Ashi sharma
WhatsApp Tips and Tricks

WhatsApp Tips and Tricks

WhatsApp Tips and Tricks: WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। इसमें कई फीचर्स हैं, लेकिन कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते। आज हम आपको WhatsApp की एक ऐसी ही ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिससे आप बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के हाई क्वालिटी में डॉक्यूमेंट्स स्कैन (whatsapp Document Scanner feature) और शेयर कर सकते हैं।

Advertisment

WhatsApp का नया डॉक्यूमेंट स्कैनर फीचर

WhatsApp ने हाल ही में iPhone यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप ऐप के अंदर ही डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर सकते हैं और उन्हें शेयर कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है, क्योंकि अब उन्हें डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।

WhatsApp पर डॉक्यूमेंट स्कैन करने का तरीका

अगर आप iPhone यूजर हैं और WhatsApp के इस नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. WhatsApp ऐप खोलें: सबसे पहले अपने iPhone पर WhatsApp ऐप को ओपन करें।
  2. प्लस बटन पर क्लिक करें: चैट विंडो के नीचे दाएं कोने में मौजूद "प्लस" बटन पर टैप करें।
  3. डॉक्यूमेंट ऑप्शन चुनें: अब "डॉक्यूमेंट" ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. स्कैन डॉक्यूमेंट पर टैप करें: आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे – "Choose from files", "Choose photo or video" और "स्कैन डॉक्यूमेंट"। तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. डॉक्यूमेंट स्कैन करें: अब डॉक्यूमेंट को कैमरे के सामने रखें और शटर बटन पर टैप करके उसे स्कैन करें।
  6. डॉक्यूमेंट शेयर करें: स्कैन होने के बाद आप इसे किसी भी कॉन्टैक्ट के साथ शेयर कर सकते हैं।
Advertisment

यह फीचर क्यों है खास?

  • थर्ड-पार्टी ऐप्स की जरूरत नहीं: अब आपको डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए किसी अलग ऐप का इस्तेमाल  नहीं करना पड़ेगा।
  • हाई क्वालिटी स्कैन: इस फीचर की मदद से आप बिना ब्लर के हाई क्वालिटी में डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर सकते हैं।
  • आसान और तेज़ प्रक्रिया: डॉक्यूमेंट स्कैन करने और शेयर करने की प्रक्रिया काफी आसान और तेज़ है।

Android यूजर्स के लिए क्या है स्थिति?

अभी यह फीचर सिर्फ iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है। WhatsApp ने बताया है कि इस फीचर को धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है, इसलिए हो सकता है कि यह सभी iPhone यूजर्स को अभी तक न मिला हो। वहीं, Android यूजर्स को अभी इस फीचर का इंतजार करना होगा। अगर आप Android यूजर हैं, तो डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए आपको थर्ड-पार्टी ऐप्स का सहारा लेना होगा।

WhatsApp New Feature: खत्म हो गया डेली DATA, बिना इंटरनेट के चलेगा WhatsApp, ये ट्रिक आएगी आपके काम

Advertisment
whatsapp new feature WhatsApp Document Scanner scan documents on WhatsApp WhatsApp high-quality document sharing WhatsApp iPhone update WhatsApp hidden trick send clear documents on WhatsApp WhatsApp document scan feature WhatsApp tips and trick
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें