WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधाओँ को अपने यूजर्स के लिए समय-समय में बेहतर करता है। इसके लिए वह नए फीचर्स के साथ अपडेट जारी करता है. ऐप ने हाल फिलहाल में कमाल के ऐसे फीचर्स जोड़े हैं, जिनका वाट्सएप के यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. दरअसल वॉट्सऐप पर जल्द ही आपको यह फीचर मिलेगा. इसकी मदद से आप गलती से डिलीट हुए मैसेज को रिकवर कर सकते हैं.
जानकारी कैसे आई सामने
सबसे पहले बता दें कि जब भी कोई नया खास फ़ीचर वाट्सएप में आता है तब कई टेक कंपनियां उसकी जानकारी सामने लाती हैं। इस फीचर को वॉट्सऐप फीचर्स पर नजर रखने वाले ट्रैकिंग पोर्टल WABetaInfo ने स्पॉट किया है और जानकारी सामने रखी है यानी यह फीचर फिलहाल बीटा फेज में है.
ऐसा होगा यह फीचर
दरअसल, यह फीचर काफी हद तक दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद Undo फीचर की तरह ही काम करेगा. WABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. जैसे ही आप किसी मैसेज को डिलीट करते हैं आपको कुछ सेकेंड का वक्त मिलेगा.इस दौरान अगर आपको लगता है कि यह मैसेज गलती से डिलीट हुआ है, तो आप इसे Undo कर सकते हैं. यानी डिलीट हुए मैसेज को रिकवर कर सकते हैं. WhatsApp का यह फीचर एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.22.18.13 पर स्पॉट किया गया है.
कब तक मिलेगा आपको
एंड्रॉयड और iOS स्टेबल यूजर्स के लिए कब तक लाइव होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. इस बात का ध्यान रखें कि यह फीचर आपके डिलीट किए हुए मैसेज पर काम करेगा. किसी दूसरे यूजर के डिलिट किए मैसेज को आप अपने फोन में रिकवर नहीं कर सकते हैं.
दूसरे के डिलीट मैसेज कैसे पढ़ सकते हैं आप
कई बार आपने देखा होगा कि, किसी ने दूसरे यूजर के डिलीट किए मैसेज को पढ़ने की एक आसान ट्रिक जरूर है. आप इस ट्रिक की मदद से किसी भी डिलीट हुए मैसेज को दोबारा पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑन करनी होगी.
अब जैसे ही कोई मैसेज आपके फोन पर आएगा. उसका नोटिफिकेशन आपको मिल जाएगा. मान लेते हैं किसी ने आपको मैसेज भेजकर डिलीट कर दिया है. इस स्थिति में मैसेज वॉट्सऐप से तो डिलीट हो जाता है.
मगर आप उने नोटिफिकेशन हिस्ट्री में जाकर पढ़ सकते हैं. इस फीचर की भी कुछ सीमाएं हैं. आप इसकी मदद से भेजे गए मीडिया यानी फोटो, वीडियो या किसी दूसरी फाइल को एक्सेस नहीं कर सकेंगे.