/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/whatsapp-trick.webp)
हाइलाइट्स
- बिना सेव नंबर पर तुरंत चैट
- WhatsApp का शॉर्टकट फीचर
- क्लिक करके सीधे चैट शुरू
WhatsApp Trick: व्हाट्सएप दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। कंपनी लगातार ऐसे फीचर जोड़ती रहती है जो रोजमर्रा की बातचीत को सरल बनाते हैं। क्या आप जानते हैं कि बिना नंबर सेव किए भी आप व्हाट्सएप पर किसी को मैसेज भेज सकते हैं। यह फीचर खास तौर पर तब काम आता है जब आपको किसी सर्विस प्रोवाइडर, ई-कॉमर्स सेलर या ऐसे लोगों से बात करनी हो, जिनसे बातचीत सिर्फ अस्थायी होती है।
[caption id="" align="alignnone" width="1024"]
WhatsApp Logo[/caption]
बिना नंबर सेव किए चैट का फीचर कैसे काम करता है
इस फीचर का मकसद यूजर की सुविधा बढ़ाना है ताकि उन्हें हर छोटे नंबर को फोनबुक में सेव करने की जरूरत न पड़े। कई बार हमें किसी डिलीवरी एजेंट, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर या ऑनलाइन सेलर से तुरंत बात करनी होती है और नंबर सेव करना झंझट बन जाता है। अब व्हाट्सएप ने इसे आसान कर दिया है।
स्टेप बाय स्टेप जानें तरीका
सबसे पहले अपने WhatsApp ऐप को ओपन करें। इसके बाद किसी भी मौजूदा चैट, चाहे वह आपकी खुद की saved chat हो या कोई पुरानी बातचीत, उसमें जाएं। चैट बॉक्स में उस व्यक्ति का पूरा फोन नंबर टाइप करें जिससे आपको बात करनी है। कंट्री कोड जरूर जोड़ें, जैसे भारत के लिए +91।
नंबर टाइप करने के बाद उसे चैट में सेंड कर दें। जैसे ही आप नंबर भेजेंगे, व्हाट्सएप इसे ऑटोमेटिकली ब्लू clickable लिंक में बदल देगा। अब इस नंबर पर टैप करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे, स्क्रीन पर एक विंडो खुलेगी जिसमें Message on WhatsApp का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प को चुनते ही चैट विंडो सीधे खुल जाएगी और आप बातचीत शुरू कर सकते हैं।
यह तरीका इसलिए खास है क्योंकि इसमें किसी थर्ड पार्टी ऐप या ब्राउजर लिंक की जरूरत नहीं पड़ती। पहले यूजर्स wa.me लिंक का सहारा लेते थे, लेकिन नए फीचर ने यह प्रक्रिया और आसान बना दी है।
क्यों खास है यह व्हाट्सएप ट्रिक
यह तरीका उन सभी स्थितियों में मददगार है जहां बातचीत अस्थायी होती है। कई बार हमें सर्विस प्रोवाइडर को सिर्फ एक ही बार मैसेज करना होता है। ऐसे में नंबर सेव करना फोनबुक को अनावश्यक रूप से भर देता है। अब यूजर्स बिना कोई अतिरिक्त स्टेप लिए सीधे व्हाट्सएप पर बातचीत कर सकते हैं।
इसके साथ ही यह फीचर बिजनेस इंटरैक्शन को भी आसान बनाता है, क्योंकि अब यूजर्स तेजी से किसी भी ई-कॉमर्स एजेंट, सपोर्ट टीम या तकनीकी सेवा प्रदाता से सीधे चैट शुरू कर सकते हैं। कुछ स्टेप फॉलो करके यह प्रक्रिया कुछ ही सेकंड में पूरी हो जाती है और यूजर्स आसानी से किसी भी नंबर से बिना सेव किए बात कर सकते हैं।
Zip Coding Dating Trend: डेटिंग की दुनिया में नया वायरल ट्रेंड Zip-Coding, क्या रियल कनेक्शन की ओर वापस लौट रहे Gen-Z!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/zip-coding-dating.webp)
आज की डेटिंग दुनिया लगातार बदल रही है। नए ऐप्स, नई पसंद और नए रिश्ते बनाने का तरीका हर कुछ महीनों में बदल जाता है। इसी बदलाव के बीच एक दिलचस्प ट्रेंड अचानक चर्चा में आ गया है। नाम है Zip-Coding Dating Trend। सोशल मीडिया से लेकर रिलेशनशिप ब्लॉग तक हर जगह इसकी बात हो रही है। वजह साफ है- यह ट्रेंड बेहद आसान, कम तनाव वाला और पूरी तरह आज की लाइफस्टाइल के अनुसार है। लोग अब दूर रहने वाले पार्टनर के बजाय अपने आसपास के इलाके में डेटिंग पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें