Advertisment

WhatsApp channel Feature: आप भी बनाएं वॉट्सऐप चैनल, जल्द मिलेगा यूजर्स को रिप्लाई करने का ऑप्शन

वॉट्सऐप ने हाल ही में चैनल्स फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स अपना चैनल या ग्रुप बनाकर लोगों तक जानकारी पहुंचा सकते हैं.

author-image
Bansal news
WhatsApp channel Feature: आप भी बनाएं वॉट्सऐप चैनल, जल्द मिलेगा यूजर्स को रिप्लाई करने का ऑप्शन

WhatsApp channel Feature: वॉट्सऐप ने हाल ही में चैनल्स फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स अपना चैनल या ग्रुप बनाकर लोगों तक जानकारी पहुंचा सकते हैं. बता दें कि वॉट्सऐप का यह फीचर इंस्टाग्राम पर मौजूद फीचर के समान है. इस फीचर में अभी रिप्लाई का ऑप्शन नहीं है, लेकिन इसे बहुत जल्द ही वॉट्सऐप अपडेट करने वाला है.

Advertisment

इन देशों में नहीं चलेगा यह फीचर

बता दें कि जिन देशों में वॉट्सऐप चैनल फीचर पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहां के वॉट्सऐप यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. इस बात की जानकारी चैनल बनाने वाले व्यक्ति को मिल जाएगी, जिसकी मदद से उससे यह जाने में सहूलियत होगी कि उक्त नंबर का यूजर चैनल तक प्रतिबंध की वजह से पहुंच नहीं बना पा रहा.

अपडेट करने पर मिलेगा रिप्लाई का ऑप्शन

वॉट्सऐप जल्द ही चैनल में रिप्लाई का ऑप्शन जोड़ने जा रहा है. जिसमें चैनल निर्माता को पॉपअप के जरिए रिप्लाई की जानकारी मिलेगी. साथ ही इसमें रिप्लाई करने वाले व्यक्ति की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा, जिससे उसका नंबर किसी और के पास न जाये.

आप भी बना सकते हैं वॉट्सऐप चैनल

अपको वॉट्सऐप वेब पर चैनल एक्सेस करने के लिए, बस चैनल आइकन पर क्लिक करना होगा.

Advertisment

इसके बाद आप क्रिएट चैनल्स को चुनें और फिर कंटीन्यू पर क्लिक करके और ऑनस्क्रीन गाइड को फॉलो करें.

अब चैनल सेटअप पूरा करने के लिए उसे एक नाम दें.

बता दें कि आपके पास डिटेल्स और आइकन के साथ अपने चैनल को तुरंत कस्टमाइज करने का ऑप्शन होता है

चैनल विवरण में अपने कुछ डिटेल को भरें

अपने चैनल को अलग दिखाने के लिए आप अपने फोन या वेब से एक इमेज को चैनल आइकन पर जोड़ सकते हैं.

Advertisment

ऐसा करने के बाद आप ‘ क्रिएट चैनल’ पर क्लिक करें और आपका काम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:

Jammu Kashmir Weather: बर्फबारी और बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, इन इलाकों में जमकर हुई बारिश

CTET Result: सीटीईटी परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, ऐसे करें चेक

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में थमा बारिश का दौर, तापमान बढ़ने के आसार, इन जिलों में अब भी कम वर्षा

CG News: वन विभाग की अनोखी पहल, हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों को पांरपरिक नृत्य के जरिए किया जागरुक

Advertisment

World Largest Hindi Temple: 183 एकड़ में 10 हजार मूर्तियां, 5 अक्टूबर को होगा दुनिया के सबसे बड़े ​हिन्दू मंदिर का उद्घाटन, यहां बन रहा है मंदिर

WhatsApp channel Feature, WhatsApp channe, WhatsApp New Feature, WhatsApp New Update, New Update, WhatsApp, वॉट्सऐप न्यू फीचर, वॉट्सऐप

WhatsApp Whatsapp new update whatsapp new feature वॉट्सऐप new update WhatsApp Channel feature WhatsApp channe वॉट्सऐप न्यू फीचर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें