Advertisment

WhatsApp Call Link feature: आ गया है नया धांसू फीचर ! अब 90 दिनों के लिए यूजर्स उठा पाएंगे इसका फायदा, जानिए क्या है

author-image
Bansal News
WhatsApp Call Link feature: आ गया है नया धांसू फीचर ! अब 90 दिनों के लिए यूजर्स उठा पाएंगे इसका फायदा, जानिए क्या है

WhatsApp Call Link feature: जहां पर अपनों से बात करने के लिए जहां पर वॉट्सऐप मैसेंजिग एप का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है वहीं पर हाल ही में इस एप में नया फीचर कॉल लिंक सामने आ गया है। जिसका इस्तेमाल यूजर्स कैसे कर सकते है आज आपको बताया जा है।

Advertisment

वॉयस कॉल लिंक फीचर कैसे करता है काम

आपको बताते चलें कि, मेटा के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में यूजर्स के लिए वॉयस और वीडियो कॉल करने अनुमति देता है जिसे ही कॉल लिंक फीचर कहा जाता है। इसे वॉटसएप ने हाल ही में रोलआउट किया है। जो वॉट्सऐप के कॉल टैब पर एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइस पर उपलब्ध है. यह सुविधा यूजर्स को अपने कॉन्टैक्ट के साथ वॉयस या वीडियो कॉल लिंक बनाने और शेयर करने की अनुमति देती है. लिंक खोलने के बाद यह सीधे उनके कॉन्टैक्ट्स को सक्रिय वॉयस या वीडियो कॉल से जोड़ देगा। इस फीचर में यूजर्स कॉल लिंक बनाते हैं, तो URL 22 कैरेक्टर का होता है और ये हर बार अलग होता है. ताकि कोई भी उनके कॉल लिंक का अनुमान न लगा सके।यहां पर यूजर्स अपने बनाए गए लिंक को खो देते हैं या भूल जाते हैं, तो दूसरा लिंक बनाना आसान होता है। ये लिंक 90 दिनों के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

जानिए कैसे तैयार करे कॉल लिंक

आपको बताते चले कि, वॉट्सऐप वॉयस या वीडियो कॉल लिंक बनाकर शेयर करने के लिए आप-

  • अपने iOS या एंड्रॉइड डिवाइस पर वॉट्सऐप खोलें
  • कॉल टैब पर जाएं
  • सबसे ऊपर उपलब्ध क्रिएट कॉल लिंक ऑप्शन पर टैप करें
  • अपने कॉल प्रकार का चयन करें, चाहे आप वीडियो या साउंड कॉल करना चाहते हैं
  • शेयर लिंक या कॉपी लिंक बटन को हिट करें
  • वॉट्सऐप चैट, ग्रुप या किसी अन्य ऐप में लिंक भेजें।
Advertisment

Meta WhatsApp Android वॉट्सऐप मेटा "whatsapp call link wahtsapp features whatsapp call links whatsapps एंड्रॉइड वॉट्सऐप कॉल लिंक वॉट्सऐप कॉल लिंक्स वॉट्सऐप फीचर"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें