Advertisment

Whatsapp Scam: भोपाल में महिला के साथ व्हाट्सएप कॉल फॉरवर्डिंग के जरिए फ्रॉड, जानें ऐसे में क्या करें!

Whatsapp Scam: व्हाट्सएप पर काल फॉरवर्डिंग तकनीक के जरिए लोगों का अकाउंट हैक करने का नया फ्रॉड सामने आया है। आइए इससे बचने के तरीके जानें।

author-image
Vishalakshi Panthi
whatsapp scam

Whatsapp Scam: देश में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब वॉट्सऐप फ्रॉड के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। साइबर ठग अब कॉल फॉरवर्डिंग तकनीक का इस्तेमाल करके लोगों के वॉट्सऐप अकाउंट हैक कर रहे हैं। इसके बाद वह लोगों से पैसों की डिमांड करते हैं।

Advertisment

हाल ही में भोपाल की एक महिला के साथ ऐसा मामला सामने आया जहां ठगों ने उनके व्हाट्सएप को हैक कर उनके पति से पैसों की मांग की। जब उनके पति को शक हुआ तो उन्होंने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई। इस दौरान महिला के वाट्सएप पर किसी भी तरह के कॉल या मैसेज नहीं आ रहे थे। जांच में सामने आया कि यह फ्रॉड कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट करके किया गया था।

Whatsapp Scam:कैसे होता है वॉट्सऐप अकाउंट हैक?

महिला को एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को डिलीवरी बॉय बताया और एक नंबर डायल करने को कहा। महिला ने बिना सोचे-समझे उस नंबर पर कॉल कर दिया, जो "*#" से शुरू हो रहा था। यह कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट करने का कोड था। इसके बाद स्कैमर ने महिला के नंबर पर वाट्सएप रजिस्ट्रेशन किया और कॉल फॉरवर्डिंग के जरिए OTP एक्सेस कर लिया। स्कैमर ने महिला के परिवार और दोस्तों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग की।

वाट्सएप फ्रॉड से कैसे बचें?

अब आपको बताते हैं कि कैसे आप इन फ्रॉड से बच सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा:

Advertisment

- अनजान नंबर से आए कॉल पर सावधानी बरतें: कभी भी अनजान नंबर से आए कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें।

- कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट न करें: अगर कोई आपसे "*#" से शुरू होने वाले नंबर पर कॉल करने के लिए कहे, तो ऐसा न करें।

- वॉट्सऐप पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन करें: वॉट्सऐप पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन करें, ताकि बिना आपकी अनुमति के कोई लॉगिन न कर सके।

Advertisment

- संदिग्ध लिंक या फिशिंग मैसेज पर क्लिक न करें: संदिग्ध लिंक या फिशिंग मैसेज पर क्लिक न करें, ये आपके फोन पर मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं।

- वॉट्सऐप हैक होने पर तुरंत शिकायत करें: अगर व्हाट्सएप हैक हो जाए, तो तुरंत साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत करें या [email protected] पर ईमेल करें।

WhatsApp New Feature: WhatsApp का नया फीचर, अब स्टेटस पर लगा पाएंगे Spotify के गाने

Advertisment

WhatsApp Spotify Feature

WhatsApp Spotify Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स ला रहा है। इसी कड़ी में अब WhatsApp स्टेटस में Spotify के गाने शेयर करने का नया फीचर आने वाला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

cyber crime Tech News Hindi tech news cyber fraud online fraud WhatsApp Fraud WhatsApp Scam online crime whatsapp scam 2021 whatsapp impersonator whatsapp imposter why whatsapp scams work whatsapp scam 2022 asian woman whatsapp scam chinese woman whatsapp scam asian woman whatsapp messages chinese woman whatsapp messages whatsapp scams
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें