WhatsApp Latest Feature: इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp हमेशा अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लेकर आता रहता है।
एक बार WhatsApp एक नया शानदार फीचस लेकर आया है। इस नए फीचर का नाम Context कार्ड फीचर रखा गया है। इसका फायदा नए ग्रुप मेंबर्स को मिलने वाला है।
इस नए फीचर के माध्यम से किसी भी नए मेंबर के ग्रुप में हिस्सा बनते ही उसकी जानकारी देगा। इससे बहुत कुछ नए बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।
WhatsApp ने पेश किया नया फीचर: ग्रुप ज्वॉइन करते ही मिलेगा Context Card, जानें इसकी पूरी डिटेल और कैसे आएगा काम@WhatsApp#WhatsAppLatestFeature #ContextCard #whasaaplatestupdate #techupdate
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/2D17zHawGb pic.twitter.com/AbxUgjtCMe
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 10, 2024
पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि WhatsApp अपने यूजर्स के लिए बहुत नए फीचर्स लेकर आ रहा है।
अभी कुछ समय पहले ही WhatsApp पर मेटा एआई लाया गया जिसकी मदद से यूजर्स का काम काफी हद तक आसान हुआ है।
आइए आज हम आपको इस नए Context Card फीचर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
कैसे काम करेगा नया Context Card फीचर
इस नए Context Card फीचर का काम यह होगा की जैसे ही कोई नया मेंबर ग्रुप में जुड़ता है वैसे ही उसे Context Card शो हो जाएगा।
इसमें ग्रुप इन्फो, ग्रुप के रूल्स और बाकि सारी ग्रुप से जुड़ी जानकारी नए मेंबर को मिल जाएगी।
इसके साथ ही नए मेंबर को पिछले मैसेजेस की समरी भी Context Card फीचर के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।
आसान शब्दों मे इसे समझे तो इससे आपको पता रहेगा कि ग्रुप में किस टॉपिक को लेकर बात हो रही है या होती है।
इसके अलावा भारतीय यूजर्स मेटा एआई का भी यूज कर सकेंगे जिसे कुछ समय पहले ही ऐप के साथ जोड़ा गया है।
इसकी मदद से आप मेसेज के रिप्लाई के साथ फोटो भी एडिट कर सकते हैं।
नए मेंबर्स का होगा Context Card से फायदा
WhatsApp पर यूजर्स हर रोज काम के लिए या अपने मनोरंजन के लिए नए-नए ग्रुपस बनाते ही रहते हैं।
उदाहरण के लिए कॉलेज के दोस्तों का ग्रुप, ऑफिस का ग्रुप, फैमिली मेंबर्स का ग्रुप, किसी बिजनेस का ग्रुप ऐसे कई सारे मिलते-जुलते ग्रुप हर किसी के व्हाट्सऐप में मिल ही जाएंगे।
इन सभी ग्रुप्स में समय-समय पर नए लोग जुड़ जाते हैं या आप इन्हें जोड़ लेते हैं, लेकिन ऐड होने के बाद नए मेंबर को ग्रुप के बारे में और ग्रुप मेंबर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है।
उन्हें कुछ समय या कुछ दिन इस ग्रुप को समझने में लग जाते हैं। सभी लोग उसके लिए ग्रुप में अंजान होते हैं।
इस समस्या को देखते हुए और नए मेंबर्स को अच्छा एक्सपीरिएंस देने के लिए ये फीचर को पेश किया है।
कंपनी ने इस फीचर को एंड्राइड और ios दोनों ही प्लेटफॉर्म पर रोलआउट किया है। कुछ समय बाद धीरे-धीरे ये फीचर्स हर एक WhatsApp में देखने को मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें- मोरक्को की इस Influencer ने जीता दुनिया की पहली Miss AI का अवॉर्ड: 16 लाख से ज्यादा मिला कैश प्राइज, देखें तस्वीरें