Advertisment

WhatsApp : व्हाट्सएप में होने जा रहा बड़ा अपडेट, यूजर्स को काम का साबित होगा यह फीचर

व्हाट्सएप में होने जा रहा बड़ा अपडेट, यूजर्स को काम का साबित होगा यह फीचर, WhatsApp: Big update going to happen in WhatsApp, this feature will prove useful to user

author-image
Bansal News
WhatsApp : व्हाट्सएप में होने जा रहा बड़ा अपडेट, यूजर्स को काम का साबित होगा यह फीचर

WhatsApp व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए आए दिन कोई न कोई अपडेट ला रहा है। अब यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक और बड़ा अपडेट फीचर व्हाट्सएप करने जा रहा है। इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप उपयोगकर्ता किसी भी फोटो को उसकी पूरी गुणवत्ता के साथ शेयर कर पाएंगे। खासकर उन स्थितियों में जब उन्हें फोटो को गुणवत्ता के साथ ही शेयर करना जरूरी होगा। जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप इसी तरह के एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिस जल्द से जल्द यूजर्स के लिए ला सकता है।

Advertisment

जरूर पढ़ें- SBI Mini Statement : घर बैठे मोबाइल पर ऐसे पा सकते हैं मिनी स्टेटमेंट

wabetainfo द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप द्वारा यह बदलाव किए जाने से सेंड की जा रही फोटो की गुणवत्ता पर उनका नियंत्रण हो सकेगा। इसके लिए व्हाट्सएप अपने ड्राइंग टूल हेडर में एक सेटिंग आइकन को बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इसके उपयोग से व्हाट्सएप उपयोगकर्ता भेजे जाने वाली किसी भी फोटो गुणवत्ता को कम किए बिना आसानी से भेज सकेंगे। इस बदलाव पर अभी काम जारी है। भविष्य में इसके साथ व्हाट्सएप को अपडेट किया जाएगा।

इसके साथ ही एक और बड़ा अपडेट व्हाट्सएप पर हो सकता है। जानकारी के मुताबिक अभी हम किसी दोस्त या संबंधित को व्हाट्सएप मैसेज भेजते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद नया बदलाव होने के बाद व्हाट्सएप यूजर्स अपने आप के लिए भी व्हाट्सएप मैसेज भेज सकेंगे। इस फीचर का इस्तेमाल व्हाट्सएप यूजर्स उन जरूरी फाइलों के लिए सहेजने में कर सकते हैं, जिन्हें वे किसी को भेजना नहीं चाहते, लेकिन व्हाट्सएप या फिर अपनी डिवाइस में रखना चाहते हैं।

Advertisment
WhatsApp whatsapp download whatsapp dp WhatsApp new features Whatsapp new update whatsapp web whatsapp status whatsapp tips and tricks whatsapp iphone Whatsapp down whatsapp server down whatsapp tips whatsapp tricks use whatsapp whatsapp hacks whatsapp secrets whatsapp tutorial el whatsapp is whatsapp down secret whatsapp tricks trucos de whatsapp whatsapp api whatsapp online hide whatsapp secret tricks whatsapp server down 2022 WhatsApp users will be able to share any photo in its full quality
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें