Whatsapp Asked Auestion सबसे बड़े मैसेंजर एप Whatsapp ने अपने यूजर्स से सवाल पूछा है कि क्या आपको चैट बैकअप से संबंधित कोई परेशानी आ रही है। यदि ऐसा हो रहा है तो कमेंट्स कीजिए। दरअसल WABetaInfo द्वारा एक ट्वीट कर यह प्रश्न पूछा गया है।
It seems that certain users are facing issues with restoring their chat history from Google Drive (and local backup) after installing one of the latest WhatsApp beta for Android 2.23.7 versions, as the application is unable to locate the backup. Any comment?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 28, 2023
बता दें कि WhatsApp द्वारा लगातार ही कोई न कोई नया अपडेट जारी किया जा रहा है। अब WABetaInfo के मुताबिक WhatsApp पर जल्दी ही चैट मेनू अटैचमेंट भी बदलने वाला है। इस में कुछ बदलाव WhatsApp द्वारा किया जा रहा है। दी गई जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप द्वारा Google Play बीटा प्रोग्राम के माध्यम से नया अपडेट जारी किया जाएगा।
WABetaInfo द्वारा स्क्रीन शार्ट जारी किया गया
यह बदलाव अभी बीटा परीक्षकों के लिए जारी किए जाने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन इस बदलाव को लेकर WABetaInfo द्वारा एक स्क्रीन शार्ट जारी किया गया है। WhatsApp द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक घोषणा की गई थी कि व्हाट्सएप चैट अटैचमेंट मेनू के लिए एक नया स्वरूप लाने पर काम किया जा रहा है। यह उपयोगकर्ताओं को अधिक आधुनिक और सहज अनुभव प्रदान करेगा। इसे WhatsApp Android पर भी समान रीडिज़ाइन लाने पर काम किया जा रहा है। बता दें कि WhatsApp द्वारा बीते दिन ही एक अपडेट जारी किया गया था, जिसके तहत यूजर्स बातचीत के दौरान किसी भी व्यक्ति से प्रश्न और कुछ उत्तर भेजकर उसपर अपनी राय देने के लिए पूछ सकता है। इसके जरिए बहुत सारे उपयोगकर्ताओं को अपनी राय के तौर पर प्रतिक्रिया देने के लिए एक विकल्प चुनने की अनुमति भी दी जाएगी।