/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-update.webp)
हाइलाइट्स
अब Apple Watch पर भी चलेगा WhatsApp
बिना iPhone हाथ में लिए कर सकेंगे चैटिंग
नया बीटा वर्जन लाया इमोजी और वॉइस मैसेज फीचर
WhatsApp On Apple Watch: WhatsApp ने आखिरकार Apple Watch यूजर्स को वह सुविधा दे दी है जिसका लंबे समय से इंतजार था। अब यूजर्स अपनी एपल वॉच (Apple Watch) पर न सिर्फ नोटिफिकेशन देख पाएंगे, बल्कि चैटिंग, इमोजी रिएक्शन और वॉइस मैसेज भेजने जैसे फीचर्स का भी फायदा उठा सकेंगे। कंपनी ने iOS बीटा वर्जन (iOS Beta Version) में इसका डेडिकेटेड ऐप रोल आउट करना शुरू कर दिया है, जिसे भविष्य में स्टेबल अपडेट के रूप में सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
[caption id="" align="alignleft" width="1989"]
WhatsApp बीटा वर्जन (टेस्टिंग मोड)[/caption]
अब वॉच से भी भेज सकेंगे मैसेज
अब तक Apple Watch पर WhatsApp केवल नोटिफिकेशन मिररिंग के जरिए चलता था, यानी यूजर्स सिर्फ मैसेज देख सकते थे, जवाब नहीं दे सकते थे। लेकिन नए अपडेट से गेम पूरी तरह बदल गया है। अब यूजर्स अपनी चैट लिस्ट देख सकेंगे, मैसेज पढ़ सकेंगे और क्विक रिप्लाई भेज पाएंगे। इतना ही नहीं, अब पिन की गई चैट्स (Pinned Chats) और डिसअपीयरिंग मैसेजेस (Disappearing Messages) का सपोर्ट भी वॉच पर मिल रहा है। यह उन लोगों के लिए खास फीचर है जो फोन हर समय साथ नहीं रखते, लेकिन कनेक्टेड रहना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- JioTV Premium Packs: 445 और 175 रुपए वाले नए प्लान में कॉलिंग के साथ मिल रहा है OTT का मजा, जानिए पूरा ऑफर…
कैसे काम करेगा WhatsApp का Apple Watch ऐप
WhatsApp का यह नया वर्जन पूरी तरह से स्टैंडअलोन नहीं है, यानी इसे चलाने के लिए अभी भी iPhone से कनेक्शन जरूरी रहेगा। यूजर को बस अपनी वॉच को iPhone से पेयर रखना होगा। इसके बाद वॉच अपने आप ऑटो लिंकिंग और मैसेज सिंकिंग (Message Syncing) करेगी। इससे चैट्स रियल टाइम में अपडेट होती रहेंगी और यूजर तुरंत रिप्लाई कर सकेगा।
[caption id="" align="alignnone" width="1024"]
WhatsApp[/caption]
Apple Watch पर मिलेंगे ये नए फीचर्स
नए WhatsApp ऐप के जरिए यूजर्स अब सिर्फ टेक्स्ट नहीं बल्कि वॉइस मैसेज (Voice Message) भी भेज सकेंगे। साथ ही, इमोजी से रिएक्ट करने, मीडिया देखने और ग्रुप चैट एक्सेस करने की सुविधा भी जोड़ी गई है। खास बात यह है कि WhatsApp ने Apple Watch इंटरफेस को ध्यान में रखते हुए UI को सिंपल और स्मूद रखा है, ताकि छोटे स्क्रीन पर भी चैटिंग आसान हो।
फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है फीचर
यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में जारी किया गया है और कुछ iOS टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी अभी इसके परफॉर्मेंस और यूजर एक्सपीरियंस को मॉनिटर कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले अपडेट्स में WhatsApp Apple Watch को पूरी तरह स्टैंडअलोन बना सकता है, जिससे बिना iPhone कनेक्शन के भी चैटिंग संभव होगी।
Upcoming Smartphones: नवंबर में लॉन्च होंगे ये दमदार फोन, पावरफुल बैटरी और कैमरे से होंगे लैस, जानें कीमत और फीचर्स
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/November-Upcoming-Smartphones.webp)
November Upcoming Smartphones: स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए इस साल का नवंबर (2025) महीना बेहद खास होने वाला है। इस महीने भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक प्रीमियम और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। OnePlus, iQOO, Lava और Realme जैसी कंपनियां अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस पेश करने की तैयारी में हैं। ये फोन न सिर्फ हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट्स और बड़ी बैटरी के साथ आएंगे, बल्कि डिजाइन और डिस्प्ले क्वालिटी के मामले में भी प्रीमियम अनुभव देंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें