WhatsApp App व्हाट्सएप पर फोन नंबर हाइड ऑप्शन का अपडेट जारी है। इसका इस्तेमाल करते हुए अब व्हाट्सएप यूजर्स बिना अपना नंबर बताए ही ग्रुपों में मैसेज कर सकेंगे। इस संबंध में व्हट्सएप टीम की ओर से तर्क दिया गया है कि कई बार व्हाट्सएप यूजर्स ग्रुपों में किसी भी संदेश पर प्रतिक्रिया देना चाहते हैं, लेकिन वे ऐसे नहीं कर पाते। क्योंकि उनका मोबाइल नंबर वहां डिस्प्ले होने लगता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप फोन नंबर हाइड के ऑप्शन पर काम कर रहा है।
जल्द ही व्हाट्सएप यूजर्स के लिए इस नए बदलाव की सुविधा मिल सकेगी और वे फोन नंबर हाइड ऑप्शन का उपयोग करते हुए ग्रुपों में मैसेज कर सकते हैं। यहां उनका मोबाइल नंबर नहीं दिखाई देगा। इस संबंध में WABetaInfo द्वारा जानकारी दी गई है कि फिल्हाल व्हाट्सएप द्वारा फोन नंबर हाइड फीचर पर काम चल रहा है। इसके संस्करण कुछ बदलाव किए जा रहे हैं, जैसे ही यह पूरा हो जाएगा इसकी सुविधा यूजर्स के लिए मिल सकेगी।
हालांकि, इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यूजर्स को अपना व्हाट्सएप एप अपडेट करना होगा। वहीं इसकी जानाकारी देने के लिए WABetaInfo द्वारा एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया गया है।