Advertisment

WhatsApp New Ai Feature: अब AI से लैस वॉट्सऐप का नया फीचर, अब चैट होगी प्रोफेशनल और एरर-फ्री!, जानें कैसे करेगा आपकी मदद

WhatsApp New Ai Feature: WhatsApp एक नया AI फीचर 'राइटिंग हेल्प' ला रहा है, जो यूजर्स को मैसेज भेजने से पहले उसे रीफ्रेश, प्रूफरीड और अलग-अलग टोन में लिखने में मदद करेगा।

author-image
Vikram Jain
WhatsApp New Ai Feature: अब AI से लैस वॉट्सऐप का नया फीचर, अब चैट होगी प्रोफेशनल और एरर-फ्री!, जानें कैसे करेगा आपकी मदद

हाइलाइट्स

  • मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ला रहा AI राइटिंग हेल्प टूल।
  • WhatsApp पर मैसेज भेजने से पहले मिलेगी AI की मदद।
  • यह पूरी तरह सुरक्षित, गोपनीयता पर नहीं पड़ेगा असर।
Advertisment

WhatsApp AI Writing Help Feature: लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए नया और स्मार्ट फीचर लेकर आ रहा है, जिससे चैटिंग का अनुभव पहले से ज्यादा बेहतर और आसान हो जाएगा। इस बार कंपनी ने अपने लेटेस्ट बीटा वर्जन में एक नया AI (Artificial intelligence) आधारित टूल टेस्ट करना शुरू किया है, जो मैसेज भेजने से पहले उन्हें सुधारने में मदद करेगा।

यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी रहेगा, जो अक्सर टाइपिंग में गलती कर बैठते हैं या मैसेज को और प्रभावी बनाना चाहते हैं। अच्छी बात यह है कि WhatsApp ने इस AI फीचर को यूजर की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है, जिससे आपकी चैट पूरी तरह सुरक्षित और प्राइवेट रहेगी।

WhatsApp का नया AI फीचर क्या है?

दरअसल, वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम करता रहा है। इस बार कंपनी ने ऐसा AI टूल टेस्ट करना शुरू किया है, जो यूजर को मैसेज भेजने से पहले उसे सही और प्रभावी तरीके से लिखने में मदद करेगा। इस फीचर को ‘राइटिंग हेल्प’ नाम दिया गया है और यह WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में उपलब्ध है।

Advertisment

WhatsApp का नया 'राइटिंग हेल्प' फीचर मेटा AI पर आधारित है, जो पहले इंस्टाग्राम में इस्तेमाल हो रहा है। यह टूल बीटा वर्जन 2.25.23.7 में देखा गया है और यूजर्स को मैसेज भेजने से पहले उसे सुधारने में मदद करता है। यह मैसेज को रीफ्रेज, प्रूफरीड या अलग टोन में बदलने की सुविधा देता है। मेटा की प्राइवेट प्रोसेसिंग तकनीक के चलते चैट एन्क्रिप्टेड (chat encrypted) रहेगी और यूजर की पहचान पूरी तरह सुरक्षित रहेगी, जिससे आप बिना किसी चिंता के इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस नए फीचर में क्या मिलेगा? (Features of Writing Help Tool)

  • रीफ्रेज (Rephrase): आपका मैसेज AI की मदद से नए और बेहतर शब्दों में दोबारा लिखा जा सकेगा।
  • प्रोफेशनल टोन: आधिकारिक या कार्यस्थल के लिए उपयुक्त भाषा में मैसेज तैयार करने का विकल्प मिलेगा।
  • फनी टोन: हल्के-फुल्के और मजेदार अंदाज में मैसेज को बदल सकेंगे।
  • प्रूफरीड (Proofread): AI आपके मैसेज की गलतियों को पहचान कर सुधार का सुझाव देगा।
  • कस्टमाइजेशन की आजादी: ये पूरी तरह आपकी मर्जी पर निर्भर करेगा, चाहें तो AI से सुधारें, या अपना मूल मैसेज ही भेजें।

AI से लिखा मैसेज सामने वाले को पता नहीं चलेगा

WhatsApp ने इस फीचर को यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। अगर आप AI की मदद से कोई मैसेज लिखते हैं, तो जिसे वह मैसेज भेजा जाएगा, उसे यह बिल्कुल भी नहीं पता चलेगा कि आपने AI टूल का इस्तेमाल किया है। यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहेगा, यानी यूजर्स अपनी मर्जी से सेटिंग्स में जाकर इसे एक्टिवेट कर सकते हैं। इससे हर यूजर को यह नियंत्रण मिलेगा कि वह इस सुविधा का उपयोग करना चाहता है या नहीं।

Advertisment

अगर आप चाहें तो इसे टैगलाइन या कैप्शन में भी बदला जा सकता है, जैसे: "AI से मैसेज भेजें, लेकिन बिना किसी को पता चले, पूरी तरह प्राइवेट और सेफ!"

ये खबर भी पढ़ें...Discount: Google Pixel 9 Pro Fold पर 53,000 रुपए की बड़ी छूट, अब तक की सबसे कम कीमत में मिल रहा फोन

Meta AI वॉयस चैट फीचर की टेस्टिंग जारी

WhatsApp अब अपने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए Meta AI के साथ वॉयस चैट फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर में एक डायनामिक चैटबॉट आइकन दिखाई देगा, जो Apple के Siri जैसा अनुभव देगा। यूजर अपने सवाल AI से पूछ सकेंगे, जिसका जवाब टेक्स्ट फॉर्मेट में मिलेगा। खास बात यह है कि AI जरूरी होने पर जवाब का सोर्स भी बताएगा, जिससे यूजर को जानकारी की सटीकता और विश्वसनीयता का अंदाज़ा लग सकेगा।

Advertisment

इस खबर से जुड़े 5 FAQ

Q1. WhatsApp का नया AI फीचर क्या है?
उत्तर: यह ‘राइटिंग हेल्प’ फीचर है, जो मेटा AI की मदद से मैसेज को सुधारने और अलग टोन में लिखने में मदद करता है।

Q2. यह फीचर अभी कहां उपलब्ध है?
उत्तर: यह अभी WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.23.7 में देखा गया है।

Q3. क्या इस फीचर से मेरी चैट सुरक्षित रहेगी?
उत्तर: हां, आपकी चैट पूरी तरह एन्क्रिप्टेड रहेगी और आपकी पहचान गोपनीय रहेगी।

Q4. क्या यह AI फीचर ऑटोमैटिकली एक्टिव रहेगा?
उत्तर: नहीं, यह डिफॉल्ट रूप से बंद रहेगा और यूजर को मैन्युअली ऑन करना होगा।

Q5. WhatsApp का AI चैटबॉट कैसे काम करेगा?
उत्तर: Siri जैसे एक डायनामिक आइकन के जरिए यह चैटबॉट टेक्स्ट में जवाब देगा और साथ में सोर्स भी बताएगा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
WhatsApp Artificial Intelligence WhatsApp beta feature WhatsApp AI Writing Help Feature WhatsApp AI Feature WhatsApp AI AI Writing Help Meta AI Secure Messaging Chat Editing Tool AI Chat Support Writing Assistant WhatsApp Android WhatsApp Update Proofreading AI Feature
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें