Advertisment

WhatsApp New Privacy Feature: WhatsApp का नया प्राइवेसी फीचर, अब चैट्स रहेंगी पूरी तरह सिक्योर, जानिए कैसे करें एक्टिवेट

WhatsApp New Privacy Feature: WhatsApp ने नया 'Advanced Chat Privacy' फीचर लॉन्च किया है जिससे आपकी चैट्स अब पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी और कोई भी उन्हें एक्सपोर्ट नहीं कर पाएगा। जानिए इसे कैसे एक्टिवेट करें। WhatsApp introduces the Advanced Chat Privacy feature that prevents chat export and enhances user privacy. Learn how to activate this powerful update.

author-image
Ashi sharma
WhatsApp New Privacy Feature

WhatsApp New Privacy Feature

WhatsApp New Privacy Feature: WhatsApp ने एक और नया सिक्योरिटी फीचर पेश किया है जो आपकी चैट्स को और अधिक सुरक्षित बनाता है। इस नए ‘Advanced Chat Privacy’ फीचर की मदद से अब कोई भी आपकी चैट को एक्सपोर्ट या लीक नहीं कर पाएगा। आइए जानते हैं इस फीचर की खासियत, इसके फायदे और इसे एक्टिवेट करने का तरीका।

Advertisment

WhatsApp की प्राइवेसी को मिली नई ताकत

WhatsApp पहले से ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन देता है, जिससे आपकी चैट्स सिर्फ आप और आपके कॉन्टैक्ट के बीच ही रहती हैं। लेकिन अब WhatsApp ने इससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए Advanced Chat Privacy फीचर लॉन्च किया है।

इस फीचर के बाद अब आपकी चैट्स को एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन ही किसी के पास नहीं होगा, यानी अब आपकी बातचीत पूरी तरह से WhatsApp के भीतर सुरक्षित रहेगी।

क्या है ‘Advanced Chat Privacy’ फीचर?

इस नए फीचर के जरिए कोई भी आपकी चैट को:

  • एक्सपोर्ट नहीं कर सकता

  • किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं कर सकता

  • ग्रुप चैट में भी कोई मेंबर चैट को बाहर नहीं निकाल सकता

Advertisment

इसका मतलब है कि अब आपकी निजी बातें WhatsApp से बाहर नहीं जा सकतीं।

यह भी पढ़ें- Reddit Answers: भारत में लॉन्च हुआ Reddit Answers, अब फटाफट मिलेंगे सवालों के जवाब!

कैसे एक्टिवेट करें यह प्राइवेसी फीचर?

अगर आप भी इस शानदार फीचर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

WhatsApp को अपडेट करें

Google Play Store या Apple App Store पर जाकर WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें।

Advertisment

जिस चैट को सुरक्षित करना है, उसे खोलें

उस पर्सनल या ग्रुप चैट को खोलें, जिसमें आप इस फीचर को एक्टिवेट करना चाहते हैं।

प्रोफाइल पर टैप करें

चैट में टॉप पर दिख रहे व्यक्ति या ग्रुप के नाम पर टैप करें।

‘Advanced Chat Privacy’ ऑप्शन ऑन करें

प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं और 'Advanced Chat Privacy' को एक्टिवेट कर दें।

किन बातों का रखें ध्यान?

स्क्रीनशॉट की अनुमति अभी भी है

यह फीचर फिलहाल चैट का स्क्रीनशॉट लेने से नहीं रोकता। उम्मीद है कि आने वाले अपडेट्स में WhatsApp इस दिशा में भी कदम उठाएगा।

Advertisment

नई डिलीट फीचर भी हुआ लॉन्च

WhatsApp ने एक और नया फीचर जारी किया है, जिसकी मदद से आप किसी भी चैट का एक हिस्सा डिलीट कर सकते हैं — यह आपकी प्राइवेसी को और बेहतर बनाएगा।

अपनी चैट्स को बनाएं पूरी तरह सुरक्षित

WhatsApp का यह नया अपडेट यूजर्स की प्राइवेसी को एक नए स्तर पर लेकर गया है। अब आपको अपनी निजी बातचीत के लीक होने का डर नहीं रहेगा। अगर आप भी अपनी चैट्स को पूरी तरह से सिक्योर करना चाहते हैं, तो Advanced Chat Privacy फीचर को आज ही एक्टिवेट करें।

यह भी पढ़ें- Jio Recharge Plans: जियो के 7 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, मिलेगा बंपर डेटा और कॉलिंग बेनिफिट

whatsapp privacy settings new whatsapp update WhatsApp privacy feature chat security WhatsApp block chat export advanced chat privacy WhatsApp secure chat WhatsApp update 2025 protect WhatsApp chats WhatsApp प्राइवेसी फीचर WhatsApp चैट सिक्योरिटी WhatsApp नया अपडेट चैट एक्सपोर्ट रोकें WhatsApp advanced chat privacy व्हाट्सएप प्राइवेसी सेटिंग व्हाट्सएप सिक्योरिटी फीचर WhatsApp चैट लीक सुरक्षा WhatsApp प्राइवेसी कैसे ऑन करें
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें