Advertisment

NED vs AUS: नीदरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की क्या होगी रणनीति, कैसी होगी टीम और पिच, पढ़ें इस रिपोर्ट में

NED vs AUS: बल्लेबाजों के लय में आने से उत्साहित ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे वर्ल्ड कप में बुधवार को नीदरलैंड के खिलाफ मैदान में...

author-image
Bansal News
NED vs AUS: नीदरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की क्या होगी रणनीति, कैसी होगी टीम और पिच, पढ़ें इस रिपोर्ट में

NED vs AUS: बल्लेबाजों के लय में आने से उत्साहित ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे वर्ल्ड कप में बुधवार को नीदरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश एक और प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ जीत की लय को जारी रखने की होगी।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने की है वापसी

5 बार की चैम्पियन टीम ने टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका और पाकिस्तान पर आसान जीत के साथ शानदार वापसी की है।

ऑस्ट्रेलिया को हालांकि उलटफेर से भरे इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रभावशाली जीत दर्ज करने वाली नीदरलैंड के खिलाफ सतर्क रहना होगा।

नीदरलैंड की टीम भी पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की जीत से प्रेरणा लेकर टूर्नामेंट में अपनी अभियान को जीवित रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उसके लिए हालांकि यह आसान नहीं होगा।

AUS के ओपनर्स कर रहे शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लय में है और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड तथा मिशेल स्टार्क के साथ स्पिनर एडम जम्पा भी अच्छा कर रहे हैं।

डेविड वार्नर और मिशेल मार्श की फॉर्म में वापसी ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर है क्योंकि वे अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से किसी भी प्रतिद्वंद्वी को परास्त कर सकते हैं।

Advertisment

इसका उदाहरण पाकिस्तान के खिलाफ उनकी 259 रन की साझेदारी है। मार्श ने सलामी बल्लेबाज के रूप में सात पारियों में 108.3 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए हैं।

चाटिल ट्रेविस हेड की जगह मिले मौके को भुनाने में सफल रहे है। भरोसेमंद वार्नर बल्ले से लगातार चमक बिखेर रहे हैं।

स्मिथ और लाबुशेन आउट ऑफ फॉर्म 

ऑस्ट्रेलिया को हालांकि अपने मिडल ऑर्डर में खासकर स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। स्मिथ ने अपनी पिछली 4 पारियों में केवल एक बार 30 का आंकड़ा पार किया है।

Advertisment

वहीं लाबुशेन भी अब तक अर्धशतक नहीं बनाया है और उनका स्ट्राइक रेट महज 65 के आसपास है। हेड अपनी पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब है। ऐसे में दिल्ली का मैच स्मिथ और लाबुशेन के लिए खुद को साबित करने का अंतिम मौका हो सकता है।

एक और विफलता से उनमें से एक को वापसी करने वाले हेड के लिए अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है। हेड टीम को ऑफ-स्पिन गेंदबाजी का भी विकल्प भी प्रदान करते है।

मैक्सवेल और स्टोइनिस का बल्ला खामोश

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के बल्ले ज्यादातर मौके पर खामोश ही रहे लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंगलिस दो महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाये हैं।

गेंदबाजी में पिछले मैचों में जम्पा अपनी फिरकी से विकेट निकालने में सफल रहे है तो वहीं हेजलवुड और स्टार्क ने भी लय हासिल कर ली है। इस मामले में कप्तान पैट कमिंस को थोड़ा सुधार करना होगा।

NEDके ओपनर्स अभी तक शांत!

नीदरलैंड वनडे में कभी ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल नहीं रहा है। टीम को 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा वर्ल्ड कप में हालांकि टीम ने साबित किया उसके पास किसी भी टीम के खिलाफ उलटफेर करने की क्षमता है।

दक्षिण अफ्रीका को हराने के साथ यह टीम श्रीलंका को कड़ी टक्कर देने में सफल रही थी। टीम के गेंदबाजों ने प्रभावित किया है लेकिन सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडोड का बल्ला अब तक नहीं चला है।

इस मैच के दौरान सभी की निगाहें राष्ट्रीय राजधानी की बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर भी होंगी, जो अतीत में एक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के दौरान चिंता का विषय रही है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार , शारिज अहमद और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट। मैच का समय: दोपहर 2 बजे से।

ये भी पढ़ें: 

Navratri 2023: नवरात्रि के बाद पूजा उठाने के क्या हैं नियम, कलश का नारियल फोड़ना चाहिए या नहीं

Vastu Tips: दिवाली से पहले घर से निकाल फेकें ये चीजें, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Chandra Grahan 2023: अश्विनी नक्षत्र में इस राशि पर लगेगा आखिरी चंद्र ग्रहण, सूतक लगने से पहले जरूर कर लें ये उपाय

Sharad Purnima 2023: शरद पूर्णिमा के दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, कैसे कर पाएंगे व्रत, जानें विधि

Vastu Tips: इस तरह जलाएंगे दीपक, तो जीवन में आएगी सुख-समृद्धि, जान लें दीपक जलाने के नियम

world cup 2023, icc world cup 2023, ned vs aus, australia vs netherlands

David warner Glenn Maxwell Steve Smith Adam Zampa world cup 2023 marcus stoinis Pat Cummins max odowd Josh Hazlewood Cameron Green Ashton Agar icc world cup 2023 Mitchell Marsh travis head Aryan Dutt Bas de Leede Logan van Beek Paul van Meekeren Roelof van der Merwe Ryan Klein Teja Nidamanuru Vikram Singh alex carey josh inglis sean abbott australia vs netherlands Colin Ackerman Mitchell Starc. Scott Edwards ned vs aus Saqib Zulfikar Shariz Ahmed and Sybrand Engelbrecht. Wesley Baresi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें