Advertisment

Navjot Singh Sidhu: क्या था मामला, जिस वजह से नवजोत सिंह सिद्धू को काटनी पड़ी 1 साल की सजा?

Navjot Singh Sidhu: क्या था मामला, जिस वजह से नवजोत सिंह सिद्धू को काटनी पड़ी 1 साल की सजा? Navjot Singh Sidhu: What was the matter, because of which Navjot Singh Sidhu had to serve 1 year sentence?

author-image
Bansal News
Navjot Singh Sidhu: क्या था मामला, जिस वजह से नवजोत सिंह सिद्धू को काटनी पड़ी 1 साल की सजा?

Navjot Singh Sidhu: क्रिकेटर से राजनेता बने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार यानी 1 अप्रैल को पटियाला जेल से रिहा हो जाएंगे। साल 1988 में रोड रेज से जुड़े एक मामले में वो 1 साल की सजा काट रहे थे जो अब पूरा हो चुका है। सिद्धू के ट्विटर अकाउंट पर इस बात की पुष्टि की गई है। लेकिन क्या आप जानते है क्या था 1988 का रोड रेज मामला? आईए जानते है।

Advertisment

जेल जाने के पीछे की वजह

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू पर आरोप है कि उन्होंने पटियाला निवासी गुरनाम सिंह की हत्या की है। आरोप के मुताबिक, हादसे में जान गवांने वाले और उसके 2 साथी पंजाब के पटियाला में 27 दिसंबर, 1988 को पैसे निकालने के लिए बैंक जा रहे थे, इसी बीच सिद्धू और उनके साथी रूपिंदर सिंह संधू शेरांवाला गेट क्रॉसिंग के पास एक जिप्सी में थे। सिद्धू ने एक को रौंद दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

हालांकि सितंबर 1999 में, पटियाला सत्र न्यायालय ने सिद्धू पर लगे हत्या के आरोपों को खारिज कर दिया था। वहीं जब मामला पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट पहुंचा, तो फैसला सिद्धू के खिलाफ चला गया। दिसंबर 2006 में हाई कोर्ट ने पटियाला सत्र न्यायालय के फैसले को पलटते हुए सिद्धू और संधू को आईपीसी की धारा 304 (II) के अनुसार गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया।

publive-image

तीन साल कैद की सजा सुनाई

हाई कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या का दोषी मानते हुए सिद्धू और संधू को एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने के साथ-साथ तीन साल जेल की सजा भी सुनाई। लेकिन इस बार नवजोत सिंह सिद्धू ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की।

Advertisment

लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें मामले में दोषी करार दिया। हालांकि कोर्ट ने उन्हें 1 साल की सजा सुनाई। जिसके बाद वो पिछले साल 20 मई से जेल में है। उनकी रिहाई 16 मई को तय की गई थी लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, 45 दिनों की छूट उन्हें मिलने वाली है। यही वजह है कि सिद्धू 1 अप्रैल को आजाद हो जाएंगे।

supreme court Navjot Singh Sidhu sidhu Why was Navjot Singh Sidhu arrested why was Sidhu arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें