Advertisment

Virat Kohli Drinking Fact: जब पहले ड्रिंक करने पर जमकर रातभर झूमते थे विराट ! विरूष्का ने खोले ये बड़े राज

विराट कोहली का एक खुलासा सामने आया जिसे विरूष्का ने खुद शेयर किया है। जब वह फिटनेस को लेकर उतने गंभीर नहीं थे जितने आज के समय मे हैं पहले दो पैग में टल्ली होकर रातभर झूमते थे।

author-image
Bansal News
Virat Kohli Drinking Fact: जब पहले ड्रिंक करने पर जमकर रातभर झूमते थे विराट ! विरूष्का ने खोले ये बड़े राज

नई दिल्ली:Virat Kohli Drinking Fact :  विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियो में से एक है औऱ विराट के साथ उनकी जोड़ी खास मानी जाती है ऐसे में ही हाल ही में विराट कोहली का एक खुलासा सामने आया जिसे विरूष्का ने खुद शेयर किया है। जब वह फिटनेस को लेकर उतने गंभीर नहीं थे जितने आज के समय मे हैं पहले दो पैग में टल्ली होकर रातभर झूमते थे।

Advertisment

जाने अनुष्का के सामने विराट का बयान

यहां पर विराट ने अनुष्का के सामने बड़ा राज खोला है, जिसमें दोनों एक फंक्शन में शामिल हुए थे. इस दौरान इन दोनों से कुछ सवाल पूछे गए. जिसमें एक सवाल ये था कि कौन डांस फ्लोर पर तहलका मचाता है? इस पर अनुष्का ने कोहली का नाम लिया. तब विराट ने कहा कि वह अब ड्रिंक नहीं करते हैं लेकिन पहले अगर दो ड्रिंक हो गई तो फिर जमकर डांस. वहीं पर इधर विराट कोहली ने अनुष्का का एक राज खोल दिया. सवाल था कि कौन अहम तारीखें भूल जाता है? इस पर विराट ने अनुष्का का नाम लिया और अभिनेत्री ने इस बात पर हामी भी भरी. अनुष्का ने खुद कहा कि उनकी याददाश्त बहुत खराब है. विराट ने कहा कि उनकी मेमोरी थोड़ी अच्छी है. अनुष्का ने इस दौरान बताया कि वह विराट की मेमोरी से काफी प्रभावित हुई थीं।

https://twitter.com/i/status/1640209266136039425

बुरे दौर में अनुष्का ने दिया साथ 

आपको बताते चलें कि,यहां पर विराट ने इस बात को माना है कि, बुरे से बुरे दौर में अनुष्का ने साथ दिया उनकी मदद की है हाल ही में विराट कोहली अपने करियर के अभी तक के सबसे बुरे दौरे से गुजर रहे थे. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. तीन साल तक उनके बल्ले से शतक नहीं निकला था. लेकिन इस दौरान अनुष्का ने उनका साथ दिया.नतीजा ये रहा कि कोहली ने अपने बुरे दौर को पीछे छोड़कर अपने पुराने रंग में वापसी की।

indian cricket team विराट कोहली virat kohli Anushka Sharma अनुष्का शर्मा virat and anushka
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें