Advertisment

What the Hell Navya: मामा अभिषेक बच्चन से पैसे लेती थी आप मम्मी ! अपने पॉडकास्ट में नव्या ने मां श्वेता से पूछी ये बात

author-image
Bansal News
What the Hell Navya: मामा अभिषेक बच्चन से पैसे लेती थी आप मम्मी ! अपने पॉडकास्ट में नव्या ने मां श्वेता से पूछी ये बात

What the Hell Navya: जैसा कि, इन दिनों बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली (Navya Naveli) अपने पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या’ (What the Hell Navya) को लेकर चर्चा में बनी हुई है वहीं पर अपने शो पर अपनी फैमिली को लेकर भी कई खुलासे कर चुकी है। हाल ही में नव्या ने अपनी मां श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और नानी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ बातचीत की जिसमें मां श्वेता से एक सवाल पूछा जो काफी मजेदार रहा।

Advertisment

नव्या पॉडकास्ट में पूछती है ये सवाल

यहां पर लेटेस्ट पॉडकास्ट में नव्या पैसों को लेकर बात करती हैं? जिस पर जवाब में जया बच्चन कहती हैं मेरी मनी के साथ कोई रिलेशनशिप नहीं है. वहीं श्वेता बच्चन कहती हैं कि मेरी पैसों के साथ इक्वेशन खराब है। इस पर नव्या पूछती है कि, मामा अभिषेक बच्चन बताया करते हैं कि श्वेता बच्चन उनसे पैसे लेते थीं. इस सवाल पर नानी जया बच्चन कहती हैं हां वो लेती थीं. वहीं श्वेता बच्चन कहती हैं मैं स्कूल और कॉलेज के दौरान अभिषेक से पैसे लेती थी। इस पर नव्या पूछती थी आप पैसे से क्या खरीदती थी इसके जवाब में मैं फूड और कई चीजों पर पैसे खर्च करती थीं. इसके बाद श्वेता बच्चन कहती हैं कि अपनी नानी से पूछो उनके लिए कार्ड से पेमेंट करना क्या है? इस पर जया कहती हैं अगर मैं कार्ड से पे करती हूं तो मुझे पता नहीं होता कि मैं कितना पेमेंट कर दूंगी।

[video width="320" height="568" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/TocXNcx9hlFWGc9R.mp4"][/video]

जया बच्चन ने किया ये खुलासा 

यहां पर पॉडकास्ट के दौरान नव्या जया से ये भी पूछती हैं कि क्या वे बिजनेस शुरू करना चाहती हैं? इस पर जया कहती हैं हां मैं चाहती हूं. वहीं श्वेता कहती हैं कि जया गुड क्वालिटी और एलिगेंट बिजनेस चाहती हैं. इसी के साथ नव्या का ‘ व्हाट द हेल नव्या’  पॉडकास्ट का एंड हो जाता है.

Advertisment
जया बच्‍चन Abhishek Bachchan jaya bachchan navya naveli nanda Navya Nanda Latest Podcast Navya Nanda Podcast Shweta Bachchan नव्या नंदा नव्या नंदा पॉडकास्ट श्वेता बच्चन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें