AC Trains Coach: भारतीय रेलवे की ट्रेनों में अक्सर आप सफर करते रहते है एसी हो या स्लीपर, जनरल कोच। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार सफर करते है। एसी कोच की संख्या बढ़ने के बाद अब यात्री फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी के बाद कुछ एसी इकोनॉमी कोच में सफर करना चुन रहे है। क्या आपने सोचा है कभी आखिर ट्रेन के एसी कोच में टेम्प्रेचर कितना होता है। क्या इसके लिए भी कोई नियम जारी होते है।
पढ़ें ये खबर भी- Viral: तेज तूफान से अपनी दुकान को बचाते दिखा छोटा बच्चा, नागालैंड के उच्च शिक्षा मंत्री ने शेयर किया वीडियो
कितने टन का होता है ट्रेन का AC
आपको बताते चले कि, ट्रेन का एसी कोच टन के आधार पर लगाया जाता है। जिसके पैमाने की बात की जाए तो, जैसे ICF के फर्स्ट एसी कोच में 6.7 टन का एक एसी लगाया जाता है. वहीं, सेकंड एसी की एक बोगी में 5.2 टन के दो एसी लगे होते हैं और थर्ड एसी की एक बोगी में 7 टन के दो एसी लगाए जाते हैं।
पढ़ें ये खबर भी- Karnataka Deputy CM: नहीं होता डिप्टी सीएम का कोई विशेष अधिकार, क्या फैसले से संतुष्ट होंगे डीके
आखिर कितना होता है एसी कोच का तापमान
यहां पर एसी कोच का तापमान क्या होता है इसके बारे में बताते चले कि, रेलवे की ओर से एक तय टेम्प्रेचर तय किया जाता है जिस रेंज पर तापमान को रखा जाता है। जिसके नियमों के आधार पर बात करें तो, ये तापमान ट्रेन और ट्रेन के समय के आधार पर बदलता रहता है। ट्रेन के एसी कोच में चलने वाले एसी का तापमान कोच पर भी निर्भर करता है, जिसमें एलएचबी एसी कोच और नॉन एलएचबी के आधार पर भी एसी का तापमान निर्धारित होता है।
पढ़ें ये खबर भी- Modi Cabinet Change: किरेन रिजिजू के बाद इस मंत्री को भी हटाया, जानिए बड़ी खबर
क्या होता है एलएचबी एसी कोच और नॉन एलएचबी
आपको बताते चले कि, ट्रेन के एसी कोच में एलएचबी एसी कोच और नॉन एलएचबी के आधार पर भी एसी का तापमान निर्धारित होता है। जिसमें एलएचबी एसी कोचों का तापमान आम तौर पर 23 डिग्री से बढ़ाकर 25 डिग्री सेल्सियस कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को ज्यादा दिक्कत ना हो. इसके लिए जो गैर-एलएचबी एसी कोच हैं, उनमें इलेक्ट्रॉनिक थर्मोस्टैट्स को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस की सेटिंग के साथ अपडेट किया गया है। जिसके आधार पर ट्रेन में एसी कोच में तापमान में 25 के आसपास टेम्प्रेचर रहता है।