/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Jabalpur-News-2-2.jpg)
हाइलाइट्स
CM मोहन ने कांग्रस विधायक को दिया ऑफर।
कहा- कहां गलत पटरी पर बैठे हो।
मांगने वाले कम पड़ जाते हैं, देने वाले कम नहीं पड़ते।
Jabalpur News: कहां गलत पटरी पर बैठे हो, हमारे साथ आओ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो 24 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण का है। इस दौरान जब सीएम मोहन यादव मंच पर भाषण देने पहुंचे तो उन्होंने डिंडौरी के कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम से मजाकिया लहजे में ये बात कही। इस दौरान मरकाम मुस्कुराते हुए नजर आए। इस दौरान सीएम ने ये भी कहा कि- मांगने वाले कम पड़ जाते हैं, देने वाले कम नहीं पड़ते।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। जबलपुर में हुए इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने भोपाल में 498 किलोमीटर लम्बी 15 परियोजना की सौगात दी। इसके साथ ही उन्होंने जबलपुर में 226 किमी लम्बी 9 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इससे खजुराहो, ओरछा, राष्ट्रीय पेंच टाइगर कॉरिडोर तक कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/MP-News-2-2-859x416.jpg)
संबंधित खबर:MP News: कांग्रेस कार्यालय में आपस में भिड़े पदाधिकारी, पीसीसी चीफ ने दोनों का हटाया
मंत्री नितिन गडकरी ने किया संबोधित
आयोजित कार्यक्रम में (Jabalpur News) केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि मेरे पास जो जिम्मेदारी है, वो रोड निर्माण की है। रोड निर्माण से मध्यप्रदेश में पर्यटन बढ़ेगा। यह दुनिया का पूरे आकर्षण का केन्द्र है। अच्छे रोड से पर्यटन की संख्या बढ़ेगी। आज एमपी में सिंचाई भी बढ़ रही है। जब तक गांव और शहर का विकास नहीं होगा, तब तक विकसित भारत संकल्प का सपना पूरा नहीं होगा।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1752276165459382346?s=20
आगे परिवहन मंत्री ने कहा, जबलपुर के रिंगरोड के बाजू में पानी का स्टोर बनाकर देंगे, जिससे किसानों को राहत मिलेगी। गांव का पानी गांव में शहर का पानी शहर में रहेगा। किसान अब अन्नदाता नहीं रहे, अब किसान ऊर्जा दाता बनेंगे। बायोमास से बायो LNG और CNG बनाएंगे। हवाई ईंधन को किसान तैयार करेगा। 5 साल के अंदर सभी बसे इलेक्ट्रिक हो जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/MP-News-3-3-859x409.jpg)
जबलपुर के रिंगरोड के बाजू में अगर जगह हो तो हमें दीजिए, इसके बदले मैं आपको पार्टनरशिप देंगे। खर्चा हम करेंगे। प्री-कूलिंग प्लांट कोस्टेरो लॉजिस्टिक प्लांट बनाएंगे। ताकि जबलपुर की सब्जियां और फल दुनिया के देशों में जाएं।
संबंधित खबर:Ratlam News: 13 साल के बच्चे की अचानक हिचकी आने से मौत, प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन किया था हनुमान जी का अभिनय
आने वाले समय में कोरिया केन्द्र बनाएंगे। हाइड्रोजन एक्सपोर्ट होने वाला है। स्टील इंडस्ट्री केमिकल इंडस्ट्री, हवाई जहाज, ट्रक, बस सब हाइड्रोजन पर चलने वाली हैं। आज जबलपुर का रिंगरोड जिसके निर्माण की शुरूआत होगी। 2 रोपवे का काम भी जल्दी शुरू हो जाएगा। मध्यप्रदेश में 10 साल में 3 लाख करोड़ के काम हम पूरे करेंगे, और मध्यप्रदेश की तस्वीर बदलेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें