नई दिल्ली। बहुत सी चीजें देखकर हम सोच में पड़ जाते हैं कि ये कैसे हुआ या कैसे हुआ होगा। उदाहरण के लिए पेट्रोल पंप की मोटर किस पदार्थ से बनी होती है, जो जलती नहीं है। जबकि पेट्रोल इतना ज्वलनशील होता है?
ये मोटर प्लेम फ्रूफ होती है
हम सब जानते हैं कि बिजली की मोटर में चिंगार लगने की संभावना रहती है। लेकिन फिर भी इसे अति ज्वलनशील पेट्रोल पंप पर लगाया जाता है। क्योंकि पेट्रोल पंप में गाड़ियों में पेट्रोल डीजल डालने वाली मोटर फ्लेम फ्रूफ (flame proof) होती है। यानी ये मोटर लपट या चिंगारी विहीन होती है। समान्य मोटर से बिल्कुल अलग।
बिजली की तारों को VPI तकनीक से लगाया जाता है
ये मोटर भी बिजली से ही चलती है। लेकिन इसका कवर विशेष डिजाइन का होता है जो भीतर की चिंगारी को बाहर आने ही नहीं देता है। साथ ही मोटर ज्यादा संतुलित रहता है। ताकि स्पार्क कम से कम निकले। वहीं बिजली की तारों की वाइंडिंग VPI तकनीक (वैक्यूम प्रेशर इम्प्रेग्रेशन) से की जाती है। ताकि इसे नमी आदि भेद सके। साथ ही ये पानी प्रतिरोधक भी होती हैं। अगर पानी अंदर आ भी जाए तो यह एक लिमट तक झेल लेती है।
स्विच को भी स्पार्क विहीन बनाया जाता है
मोटर और बिजली की तारों के अलावा स्विच को भी स्पार्क विहीन बनाया जाता है। पेट्रोल पंप पर लगने वाले सारे स्विच स्पार्क विहीन होते हैं। यहां तक कि पंखे और बल्ब के भी स्विच स्पार्क विहीन ही लगाए जाते हैं। इनके लिए भारतीय और अंतरराष्ट्रीय शर्तें हैं। जिसे सभी देशों को फॉलो करना होता है।