Advertisment

Kiss Device in China: अब लॉन्ग डिस्टेंस में रहकर आपका पार्टनर के साथ प्यार नहीं होगा कम ! आ गई ये किस डिवाइस

एक ऐसी किस डिवाइस बनाई है जिसके जरिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले कपल एक दूसरे से जुड़े रह सकते है।

author-image
Bansal News
Kiss Device in China: अब लॉन्ग डिस्टेंस में रहकर आपका पार्टनर के साथ प्यार नहीं होगा कम ! आ गई ये किस डिवाइस

Kiss Device in china: अगर आप भी अपने पार्टनर से दूर रहते है और प्यार का अहसास सताने लगता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं आपके प्यार को बरकरार रखने के लिए चाइना ने एक अविष्कार किया है जहां पर एक ऐसी किस डिवाइस बनाई है जिसके जरिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले कपल एक दूसरे से जुड़े रह सकते है। इसमें एक दूसरे को टच किए बिना भी किस किया जा सकता है।

Advertisment

जानिए कैसे बनी ये डिवाइस और इसकी कहानी

आपको बताते चलें कि, इस डिवाइस को बनाने के पीछे अविष्कारक की एक कहानी है जिसमें पूर्वी चीन के जियांग्सु प्रांत के एक विश्वविद्यालय ने इस किसिंग डिवाइस का आविष्कार किया है। जिसमें दूर बैठे व्यक्ति के साथ किस किया जा सकता है और इसका अनुभव रियल किस की तरह ही होती है. बता दें कि जियांग झोंगली नाम के एक शख्स को लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की वजह से इंटीमेट होने में मुश्किल होती थी और दूरी की वजह से वो फोन पर ही बात करते थे. ऐसे में उस शख्स ने इस डिवाइस का आविष्कार किया, जिससे उसके पास होने का अनुभव किया जा सकता है।

जानिए कैसे काम करेगी ये डिवाइस

आपको बताते चलें कि, ये डिवाइस सेंसर के आधार पर काम करती है जिसमें छ सेंसर लगे हुए हैं, जो एक दूसरे को रियलिटी जैसा अनुभव देते हैं. दरअसल, जियांग्सु प्रांत की एक यूनिवर्सिटी में इस पर काम किया गया और फेस के आकार की है. इस डिवाइस को ब्लूटूथ और ऐप से जोड़ा जाता है और दो लोग इसमें बने लिप्स पर किस करते हैं. फिर जिस हिसाब से कोई पार्टनर रिएक्ट करता है, उसी हिसाब से दूसरे पार्टनर को अनुभव करता है. यहां तक तापमान आदि भी वैसे ही फील होता है।

चीन relationship tips how kiss device work Kiss kiss Device Kiss device details kiss device in china kiss Device working process viral kiss device what is Kiss Device किस डिवाइस लॉग्न डिस्टेंस रिलेशनशिप
Advertisment
चैनल से जुड़ें