What is Secret Service: संयुक्त राज्य अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति और अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव 2024 में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप पर एक रैली के दौरान शूटर ने गोलियां दाग दी। यह हमला पेंसिलवेनिया के बटलर में आयोजित एक रैली के दौरान हुआ था।
हालांकि, ट्रंप इस हमले में बाल-बाल बच गए और गोली उनके कान को छू कर निकल गई, जिससे उनका मुंह लहूलुहान हो गया। पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगी सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने उन्हें घटना के बाद एक कार में बैठाकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया था। मगर चलिए आपको बताते हैं कि आखिर सीक्रेट सर्विस होती क्या है और उसका मुख्य कार्य क्या होता है।
सीक्रेट सर्विस का जिम्मा अमेरिकी राष्ट्रपतियों की सुरक्षा करना
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस का गठन साल 1865 में हुआ था, लेकिन 1901 में राष्ट्रपति विलिमय मैककिनले की हत्या के बाद इन्हें राष्ट्रपतियों की सुरक्षा में तैनात किया गया था। 1906 में संसद ने इस संबंध में एक बिल भी पास किया था। वहीं, सीक्रेट सर्विस के कार्यों में समय-समय विस्तार होता रहता है। अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में ये दस्ता है अभेद सुरक्षा प्रदान करता है।
#BreakingNews | Gunfire at #DonaldTrump's rally in Butler, Pennsylvania (USA). He was escorted to a vehicle by the US Secret Service
"The former President is safe and further information will be released when available' says the US Secret Service pic.twitter.com/JuP6lw94Zk
— DD News (@DDNewslive) July 14, 2024
सीक्रेट सर्विस का मुख्य कार्य अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए किया गया था। इसके अलावा सीक्रेट सर्विस व्हाइट हाउस की सुरक्षा, अमेरिका के उच्च सुरक्षा अधिकारियों और अमेरिका आने वाले हाई प्रोफाइनल नेचाओं की भी सुरक्षा का बंदोबस्त करती है। सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स अमेरिकी राष्ट्रपति से जुड़े खतरों और धमकियों का पहले से ही आकलन करना होता है और राष्ट्रपति को हर तरह के खतरे से बचाना होता है।
राष्ट्रपति उम्मीदवार की सुरक्षा में तैनात रहती है सीक्रेट सर्विस
सीक्रेट सर्विस एजेंट्स अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ही प्रमुख उम्मीदवारों की सुरक्षा में तैनात कर दिए जाते हैं। यह सर्विस सिर्फ उन्हीं प्रत्याशियों को दी जाती है, जिनकी जीतने की संभावना काफी अधिक होती है।
Unbelievable moment as Trump reacts to the shots fired. And the Secret Service are heroes. pic.twitter.com/FoEuGwI84p
— Terri Green (@TerriGreenUSA) July 13, 2024
साथ ही वह चुनाव के नजदीक आते-आते अपनी सुरक्षा को बढ़ा देती है। जब से रिपब्लिकन पार्टी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है तब से ही सीक्रेट सर्विस एजेंट्स उनकी सुरक्षा में लगी है।
इनके ऑपरेशन्स पर खर्च होते हैं 75 करोड़ डॉलर
बता दें कि सक्रीट सर्विस अमेरिकी राष्ट्रपति के विदेशी दौरे पर जाने से कुछ दिन पहले ही वह उस स्थान पर पहुंच जाती है और सुरक्षा की पूरी जांच करती है। याक्षा के दौरान राष्ट्रपति से मिलने वाले व्यक्ति की वह पहले से ही पूरी बैकग्राउंड की पता लगा लेती है। बता दें कि साल 2017 के आंकड़ों के अनुसार सीक्रेट सर्विस एजेंट्स के ऑपरेशन्स पर करीब 75 करोड़ डॉलर का खर्च आता है।
BREAKING: The Secret Service in the USA 🇺🇸 has made an official announcement: former President Donald Trump is safe.
Donald Trump has been evacuated to the hospital. pic.twitter.com/97TycYZGht
— Vivid.🇮🇱 (@VividProwess) July 13, 2024
ये भी पढ़ें- Donald Trump Rally Firing: डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में चली गोलियां, बाल-बाल बचे; जाते समय किया ऐसा इशारा