Advertisment

इतिहास रचने वाले एजाज पटेल का भारत से क्या है रिश्ता, जानिए उनकी कहानी

इतिहास रचने वाले एजाज पटेल का भारत से क्या है रिश्ता, जानिए उनकी कहानी What is the relation of Ajaz Patel, who created history with India, know his story nkp

author-image
Bansal Digital Desk
इतिहास रचने वाले एजाज पटेल का भारत से क्या है रिश्ता, जानिए उनकी कहानी

नई दिल्ली। भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच (India VS New Zealand 2nd Test Match) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी खिलाड़ी एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए पूरी भारतीय टीम को अकेले पवेलियन भेज दिया। यानी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। (Ejaz Patel took 10 wickets)

Advertisment

बतादे कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एजाज पटेल तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट झटके हैं। उनके अलावा इस कारनामे को इंग्लैंड के खिलाड़ी जिम लेकर (Jim Laker) और भारत के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने किया है। बतादें कि एजाज पटेल का भारत से और खासकर मुंबई से गहरा नाता है।

एजाज पटेल मुंबई में जन्मे हैं

एजाज पटेल और रचिन रवींद्र और सोढ़ी तीन ऐसे कीवी खिलाड़ी हैं जो न्यूजीलैंड की टीम में अभी खेल रहे हैं। एजाज पटेल मुंबई में जन्मे हैं। वो महज 8 साल के थे जब वो अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले गए थे। इस गेंदबाज का सपना था कि वो क्रिकेट में अपनी पहचान बनाए। एजाज को इसके लिए लंबा इंतजार जरूर करना पड़ा लेकिन उन्होंने अब इतिहास रच दिया है।

2018 में हुआ डेब्यू

33 साल की उम्र के एजाज पटेल ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। वो पहली बार भारत के साथ खेल रहे थे। कानपुर टेस्ट में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। लेकिन जब वो अपने मूल जन्मस्थान पर गेंदबाजी के लिए उतरे तो एक अलग ही अंदाज में दिखे। उन्होंने एक से लेकर 10 विकेट तक सभी खिलाड़ियों को आउट कर दिया। भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट खेलने आए खिलाड़ियों की बात करें तो एजाज पटेल का रिकॉर्ड सबसे बेहतर है। इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने 8 विकेट झटके थे। उससे पहले जेसन क्रेजा ने 8 विकेट झटके थे।

Advertisment

टेस्ट क्रिकेट में 22 साल बाद एजाज ने रचा इतिहास

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो जिम लेकर जिन्होंने 1956 में 10 विकेट झटके थे उसके बाद 1999 में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट झटके थे। इसके बाद 22 साल बाद अब एजाज पटेल ने 10 विकेट झटककर इतिहास रचा

घर में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं पटेल

एजाज के करियर की हैरानी करने वाली बात ये है कि अभी तक उन्होंने न्यूजीलैंड में एक भी विकेट नहीं लिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड में अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों मैच में उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया है। इसके इसके अलावा एक खास बात यह भी है कि जब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू किया तो तेज गेंदबाज हुआ करते थे, लेकिन एक दिन उन्होंने स्पिन गेंदबाजी शुरू की और फिर उसमें ही रम गए।

पत्नी भी मुंबई से है

एजाज न्यूजीलैंड के लिए जरूर खेलते हैं लेकिन दिल से अभी भी भारतीय हैं। एजाज के परिवार का संबंध गुजरात से है। हालांकि उनका परिवार जोगेश्वरी (मुंबई) में रहता था और उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा Mount Mary School, गोरेगांव वेस्ट से की है। उनकी पत्नी नीलोफर पटेल (Ejaz Patel's wife Loafer Patel) भी मुंबई की रहने वाली हैं।

Advertisment
India vs New Zealand Ind vs Eng Live Score India vs England Live Score india vs new zealand 2021 india vs new zealand 2021 squad india vs new zealand live india vs new zealand t20 india vs new zealand live streaming India vs New Zealand Live score Live Score cricket India vs New Zealand Test Ajaz Patel ajaz patel bowling ajaz patel birth place ajaz patel hindi ajaz patel indian ajaz patel instagram ajaz patel mumbai ajaz patel t20 stats cricket live score india vs new zealand 2nd live score india vs new zealand live score 2021 india vs new zealand t20 series india vs new zealand upcoming match jeetan patel test match live score today match live score
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें