/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/DEE3-Recovered-3.jpg)
Hollywood-Bollywood Meaning: बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर जहां पर हमारा क्रेज काफी ज्यादा होता है अपकमिंग फिल्मों को इंतजार हम काफी बेसब्री से करते है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री देश के स्तर पर हो या स्थानीय तौर पर हर किसी का लेवल अपना होता है। क्या आपने सोचा है कभी हॉलीवुड, बॉलीवुड और टॉलीवुड में ये वुड शब्द क्यों जुड़ा होता है। आखिर इसके पीछे का लॉजिक क्या है।
जानिए वुड शब्द का इतिहास
यहां पर वुड शब्द के इतिहास की बात की जाए तो, इसका संबंध हॉलीवुड से है जहां पर बॉलीवुड से पहले ही हॉलीवुड ने फिल्मों का स्तर बढ़ाया था। बता दें, अमेरिका में एक जगह का नाम हॉलीवुड है जिसका अर्थ समझा जाता है खुशहाली से। यह जगह अमेरिका के एक शहर लॉस एंजिल्स में है जहां पर हॉलीवुड इंडस्ट्री का नामकरण इसी जगह से मशहूर अमेरिकी उद्योगपति एचजे व्हिटले ने किया था।
हॉलीवुड अमेरिका फिल्म इंडस्ट्री के लिए पहचान बनने के बाद दुनियाभर के लिए फिल्म इंडस्ट्री की पहचान बन गया और आज जहां भी फिल्मों की शुरुआत होती है उसमें जुड़ जाता है।
कैसे बॉलीवुड ने अपनाया वुड शब्द
यहां पर अमेरिका फिल्म इंडस्ट्री में वुड शब्द को अपनाने के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने कैसे अपनाया, इसे लेकर बात करें तो, पहले इसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के नाम से जाना जाता था लेकिन भारत ने इस शब्द को अपनाने के लिए हॉलीवुड के पहले अक्षर को हटाकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पहले के नाम 'बंबई' का पहला अक्षर जोड़कर इसका नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री रख दिया गया। इसके बाद आज देश में हर राज्य की तरफ से बनने वाली फिल्मों को उनके राज्य के पहले वर्ड और वुड से मिलाकर बने नामों से जाना जाता है. जैसे कॉलीवुड, टॉलीवुड और सैंडलवुड।
किन देशों में होता है वुड शब्द का प्रयोग
आपको बताते चलें, वुड शब्द को अपनाने का चलन भारत में ना होकर पाकिस्तान और बांग्लादेश देशों में भी अपनाया जाता है। बताते चलें, फिल्म इंडस्ट्री भी वुड शब्द का इस्तेमाल करती है. पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में तो कई तरह से वुड का इस्तेमाल होता है. यहां लॉलीवुड और कॉरीवुड फेमस हैं. लॉलीवुड जहां पंजाबी और उर्दू भाषा में फिल्में बनती हैं. वहीं कॉरीवुड कराची से संबंधित है।
पढ़ें ये खबर भी-
अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है ये होटल, तीन लाख रुपये है एक रात की कीमत
Viral Video: लोकल ट्रेन में महिलाओं ने की जमकर लड़ाई, वायरल हुआ वीडियो
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें