Advertisment

What Is IMAX: क्या होता है आईमैक्स शूट ! सामान्य थिएटर से ये थिएटर कितना होता है अलग

नए फॉर्मेट IMAX को चर्चा हो रही है। आखिर ये फिल्म का फॉर्मेट अन्य फिल्मों के सामान्य थिएटर से कितना अलग है।

author-image
Bansal News
What Is IMAX: क्या होता है आईमैक्स शूट ! सामान्य थिएटर से ये थिएटर कितना होता है अलग

What Is IMAX: फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर हाल ही में भारतीय सिनेमा की फिल्मों को टक्कर देने वाली क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' सुर्खियों में है यहां पर फिल्म ने 21  जुलाई रिलीज के दिन ही शानदार ओपनिंग दी है। इस फिल्म से नए फॉर्मेट IMAX को चर्चा हो रही है। आखिर ये फिल्म का फॉर्मेट अन्य फिल्मों के सामान्य थिएटर से कितना अलग है, आइए जानते है इसके बारे में।

Advertisment

जानिए क्या होता है IMAX

आपको बताते चलें, आईमैक्स फिल्म का फॉर्मेट यानि आईमैक्स कैमरे से शूट की गई फिल्मे होती है जो आम थिएटर सिनेमा से बिल्कुल अलग होती है। भारत में भी आईमैक्स कैमरे से फिल्में शूट हुई है जहां पर रिलीज होने वाली 'धूम 3' यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म रही और यह पहली हिंदी फिल्म थी जो आईमैक्स फॉर्मेंट में बनाई गई थी।

बताते चलें, इस आईमैक्स के जरिए फिल्में शूट होने से दर्शकों को चित्रण का नया और विस्तृत नजारा देखने के लिए मिलता है। जो अन्य फिल्मों के फॉर्मेट से बिल्कुल अलग होती है पानी से भरे दृश्यों को देखने से ऐसा लगता है कि दर्शक खुद उस स्थान पर मौजूद हैं। इस फॉर्मेट का फुल फॉर्म "Image MAXimum"से माना जाता है। यह तकनीक कनाडा की कंपनी IMAX कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित है जिसमें 70mm तक की उच्च-रेजोल्यूशन मिलती है।

https://twitter.com/i/status/1681431320461991936

जानिए कितना अलग होता है सामान्य और IMAX फॉर्मेट

अगर आईमैक्स थिएटर से सामान्य फॉर्मेट के थिएटर की बात की जाए तो, आईमैक्स थिएटर में दर्शकों को जहां पर वाइड स्क्रीन्स और उच्च गुणवत्ता वाला ऑडियो अनुभव मिलता है वहीं पर इसमें हाई-टेत स्पीकर्स भी लगे होते है जिसमें दुनिया का अहसास अलग हो जाता है। इसके अलावा सामान्य थिएटर की बात की जाए तो, क्चर और ऑडियो की गुणवत्ता साधारण होती है और आईमैक्स की तुलना में थिएटर की स्क्रीन छोटी होती है।

Advertisment

बताया जाता है आईमैक्स फिल्में शूट करने के लिए फिल्ममेकर्स को पहले सर्टिफाइड होना पड़ता है. भारत में 2323 IMAX थिएटर संचालित होते हैं।

पढ़ें ये भी-

Current Affairs MCQs: 21 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Bihar News: मणिपुर के बाद बिहार में भी इंसानियत शर्मसार, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment

Vivek Oberoi Fraud Case: एक्टर विवेक ओबेरॉय को लगा 1.5 करोड़ रुपये का चूना, धोखेबाज निकले बिजनेस पार्टनर्स

Actor Ankit Bathla: सच्चे मल्टी-टास्कर है एक्टर अंकित, एक्टिंग के लिए छोड़ी अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी

West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में मणिपुर जैसा केस! 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया

Advertisment
gk Oppenheimer IMAX imax theatre vs normal theatre Oppenheimer movie what is imax who was Oppenheimer आईमैक्स आईमैक्स क्या है ओपेनहाइमर ओपेनहाइमर कौन थे ओपेनहाइमर फिल्म
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें