/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/दजद-80.jpg)
What Is IMAX: फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर हाल ही में भारतीय सिनेमा की फिल्मों को टक्कर देने वाली क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' सुर्खियों में है यहां पर फिल्म ने 21 जुलाई रिलीज के दिन ही शानदार ओपनिंग दी है। इस फिल्म से नए फॉर्मेट IMAX को चर्चा हो रही है। आखिर ये फिल्म का फॉर्मेट अन्य फिल्मों के सामान्य थिएटर से कितना अलग है, आइए जानते है इसके बारे में।
जानिए क्या होता है IMAX
आपको बताते चलें, आईमैक्स फिल्म का फॉर्मेट यानि आईमैक्स कैमरे से शूट की गई फिल्मे होती है जो आम थिएटर सिनेमा से बिल्कुल अलग होती है। भारत में भी आईमैक्स कैमरे से फिल्में शूट हुई है जहां पर रिलीज होने वाली 'धूम 3' यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म रही और यह पहली हिंदी फिल्म थी जो आईमैक्स फॉर्मेंट में बनाई गई थी।
बताते चलें, इस आईमैक्स के जरिए फिल्में शूट होने से दर्शकों को चित्रण का नया और विस्तृत नजारा देखने के लिए मिलता है। जो अन्य फिल्मों के फॉर्मेट से बिल्कुल अलग होती है पानी से भरे दृश्यों को देखने से ऐसा लगता है कि दर्शक खुद उस स्थान पर मौजूद हैं। इस फॉर्मेट का फुल फॉर्म "Image MAXimum"से माना जाता है। यह तकनीक कनाडा की कंपनी IMAX कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित है जिसमें 70mm तक की उच्च-रेजोल्यूशन मिलती है।
https://twitter.com/i/status/1681431320461991936
जानिए कितना अलग होता है सामान्य और IMAX फॉर्मेट
अगर आईमैक्स थिएटर से सामान्य फॉर्मेट के थिएटर की बात की जाए तो, आईमैक्स थिएटर में दर्शकों को जहां पर वाइड स्क्रीन्स और उच्च गुणवत्ता वाला ऑडियो अनुभव मिलता है वहीं पर इसमें हाई-टेत स्पीकर्स भी लगे होते है जिसमें दुनिया का अहसास अलग हो जाता है। इसके अलावा सामान्य थिएटर की बात की जाए तो, क्चर और ऑडियो की गुणवत्ता साधारण होती है और आईमैक्स की तुलना में थिएटर की स्क्रीन छोटी होती है।
बताया जाता है आईमैक्स फिल्में शूट करने के लिए फिल्ममेकर्स को पहले सर्टिफाइड होना पड़ता है. भारत में 2323 IMAX थिएटर संचालित होते हैं।
पढ़ें ये भी-
Bihar News: मणिपुर के बाद बिहार में भी इंसानियत शर्मसार, जानें क्या है पूरा मामला
Actor Ankit Bathla: सच्चे मल्टी-टास्कर है एक्टर अंकित, एक्टिंग के लिए छोड़ी अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें