Advertisment

क्या है SWIFT Network, जिसकी मदद से तबाही रोकना चाहता है युक्रेन

क्या है SWIFT Network, जिसकी मदद से तबाही रोकना चाहता है युक्रेन what is swift network from which ukraine wants to stop russia ukraine war vkj

author-image
deepak
क्या है SWIFT Network, जिसकी मदद से तबाही रोकना चाहता है युक्रेन

SWIFT Network : रूस ने यूक्रेन पर बीते गुरूवार की सुबह से हमला करना शुरू किया जो अभीतक जारी है। रूस अबतक यूक्रेन के करीब 74 सैन्य ठिकानों को तबाह कर चुका है। वही यूक्रेन का दावा है कि उन्होंने रूस के करीब 800 से अधिक सैनिक और कई ​लडाकू विमानों को मार गिराया है। रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए ताबातोड़ हमले की पूरी दुनिया में आलोचना की जा रही है। अमेरिका ने हमले में मारे गए आम लोगों की मौत का जिम्मेदार रूस को ठहराया है। लेकिन रूस पहले से ही दावा करता आया है कि हमने केवल यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को ही निशाना बनाया है। हम आम नागरिकों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा रहे है।

Advertisment

यूक्रेन रोकना चाहता है तबाही

यूक्रेन में चारो तरफ तबाही का मंजर है। देश के चारो ओर आग की लपटे दिखाई दे रही है। यूक्रेन अपने देश में और तबाही को रोकने के लिए स्विफ्ट नेटवर्क (Swift Network) की मदद लेना चाहता है। इसके लिए यूक्रेन ने यूरोपीय यूनियन से रूस को स्विफ्ट नेटवर्क (Swift Network) से हटाए जाने की गुहार लगाई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमिर जेलेंस्की (Voldimir Zelensky) ने कहा है कि यूरोपीय यूनियन रूस के खिलाफ कठोर प्रतिबंध लगाने वाला है। वही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोन,ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी रूस को स्विफ्ट सिस्टम से डिसकनेक्ट करने की बात कही है। तो वही वहीं जर्मनी, इटली, हंगरी ने इसकी खिलाफत की है। हालांकि यूरोपीय यूनियन इतनी जल्द कोई बड़ा फैसला नहीं ले सकता है। लेकिन पश्चिमी देशों ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने यूक्रेन पर फिर से हमला किया तो उसे ​स्विफ्ट नेटवर्क (Swift Network) से बाहर करने के साथ-साथ कई प्रतिबंध लगाए दिए जाएंगे।

क्या होता है स्विफ्ट नेटवर्क?

स्विफ्ट नेटवर्क (Swift Network) सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन है। स्विफ्ट नेटवर्क एक तरह से हाई सिक्योरिटी नेटवर्क होता है, जो अंतरराष्ट्रीय वित्तीय लेनदेन से संबंधित है। स्विफ्ट नेटवर्क (Swift Network) की स्थापना 1973 में की गई थी। स्विफ्ट नेटवर्क का उपयोग वर्तमान में 200 देशों के करीब 11,000 वित्तीय संस्थानों द्वारा संदेश और पेमेंट ऑर्डर भेजने के लिए किया जाता है। यह एक तरह से ग्लोबल फाइनेंस के लिए पाइपलाइन का काम करता है। स्विफ्ट नेटवर्क (Swift Network) बेल्जियम में एक बोर्ड द्वारा शासित है। स्विफ्ट नेटवर्क बेल्जियम के कानून के तहत आता है।

Advertisment

रूस का स्विफ्ट नेटवर्क किया गया डिसकनेक्ट तो क्या होगा?

यूक्रेन द्वारा की गई रूस के स्विफ्ट नेटवर्क को डिस्कनेक्ट करने की मांग को अगर मान लिया गया तो रूस विदेशी मुद्रा प्राप्त नहीं कर पाएगा। ऐसी स्थिति में रूस को दशे से पैसा बाहर और अंदर लेना असंभव हो जाएगा। अगर ऐसा होता है ​तो रूस की ​कंपनियों और उनके ग्राहकों का काफी नुकसान हो सकता है। वही रूस से सामान जैसे तेल, गैस, धातु खरीदार देशों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कुल मिलकार स्विफ्ट नेटवर्क (Swift Network) को रूस से डिस्कनेक्ट करने पर सभी अंतरराष्ट्रीय लेनदेन बंद हो जाएंगे। स्विफ्ट नेटवर्क (Swift Network) डिस्कनेक्ट होने से सबसे ज्यादा नुकसान संयुक्त राज्य अमेरिका और जर्मनी को होगा। क्यों​कि इन देशों के बैंक, रूसी बैंकों के साथ संवाद करने के लिए स्विफ्ट नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं।

russia declares war russia vs ukraine war update live russian ukraine news Domestic Investors global financial facilitating platform how swift payment works international financial transactions International Transfers messaging networks National Bank of Belgium nodal agency republic tv LIVE Updates From Ukraine russia and ukraine news russia news live russia today live russia ukraine war explained russia vs ukraine war update english russian news live Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication swift bank code swift code vs routing number SWIFT full form upsc in hindi swift payment SWIFT shareholders tensions between USA and Russia over Ukraine ukraine war 2022 live ukraine war footage 2022 ukraine war latest update ukraine war live ukraine war news USA Russia Cold War what is SWIFT what is swift code what is swift code for bank of america what is swift in banking What is Swift System why russia attacked ukraine क्या है स्विफ्ट नेटवर्क
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें