Advertisment

क्या है Sahara Refund Portal? जानें इसकी कार्य और प्रक्रिया

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सहारा समूह के 10 करोड़ से अधिक जमाकर्ताओं के लिए ‘CRCS- Sahara Refund Portal’ लॉन्च किया।

author-image
Akash Upadhyay
क्या है Sahara Refund Portal? जानें इसकी कार्य और प्रक्रिया

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सहारा समूह के 10 करोड़ से अधिक जमाकर्ताओं को 45 दिनों में अपना पैसा वापस दावा करने में मदद करने के लिए ‘CRCS- Sahara Refund Portal’ लॉन्च किया।

Advertisment

शाह ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि जमाकर्ताओं को पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराने के 45 दिनों के भीतर अपना रिफंड मिल जाएगा।

Sahara Refund Portal से किसको होगा फायदा?

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में फंसे जमाकर्ताओं का पैसा वापस करने की प्रक्रिया सहारा रिफंड पोर्टल के लॉन्च के साथ शुरू हो गई है।"

29 मार्च को केंद्र ने कहा कि चार सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर पैसा लौटा दिया जाएगा।

Advertisment

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज (सीआरसीएस) को ट्रांसफर करने का निर्देश दिया गया।

Sahara Refund Portal कितना पैसा करेगी?

सहकारिता मंत्रालय ने 17 जुलाई को एक बयान में कहा, “सहारा समूह की सहकारी समितियों के वास्तविक सदस्यों/जमाकर्ताओं की उनकी वैध जमा राशि के भुगतान के लिए शिकायतों का समाधान करने के लिए, भारत की सहकारिता मंत्रालय ने सर्वोच्च न्यायालय में एक आवेदन दायर किया था।”

सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश दिनांक 29 मार्च, 2023 द्वारा निर्देश दिया था कि सहारा समूह की सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं के वैध बकाया के भुगतान के लिए 'सहारा-सेबी रिफंड खाते' से 5000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) को हस्तांतरित किए जाएं।'

Advertisment

Sahara Refund Portal पर कैसे करें दावा?

सहारा रिफंड पोर्टल को सहकारिता मंत्रालय की वेबसाइट (https://cooperation.gov.in) के माध्यम से सीधे ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है।

सहारा समूह की सहकारी समितियों से संबंधित वास्तविक जमाकर्ता इस पोर्टल पर लॉग इन करके और ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरा करके अपने दावे प्रस्तुत कर सकते हैं।

जमाकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और दावा प्रसंस्करण के लिए उनके पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और एक बैंक खाता हो।

Advertisment

सहारा ग्रुप ऑफ को-ऑपरेटिव सोसायटी दावा आवेदन जमा करने के 30 दिनों के भीतर सत्यापित करेगा।

ये भी पढ़े:

Union Health Ministry: ऑनलाइन सिगरेट बिक्री पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 वेबसाइटों को भेजा नोटिस, कही ये बात

Welcome 3 Update: एक बार फिर हंसाने आ रही मुन्नाभाई-सर्किट की जोड़ी, वेलकम 3 की हुई बड़ी एनाउंसमेंट

Sunny Deol Reveals: कैसे ‘गदर’ फिल्म के वक्त पूरे बॉलीवुड ने मोड़ा था मुंह, सनी पाजी ने किया बड़ा खुलासा

Phulo Devi Netam Resign: विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा झटका, राज्यसभा सांसद ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Welcome 3 Update: एक बार फिर हंसाने आ रही मुन्नाभाई-सर्किट की जोड़ी, वेलकम 3 की हुई बड़ी एनाउंसमेंट

Amit Shah अमित शाह Sahara Group Refund Sahara Refund Portal सहारा ग्रुप रिफंड सहारा रिफंड पोर्टल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें