हाइलाइट्स
-
दिल्ली में BJP कांग्रेस के दिग्गजों की मुलाकात।
-
मुलाकात को लेकर सियासी हलचल हुई तेज।
-
मोदी से मिले शिवराज, कमलनाथ ने की सोनिया से बात।
Lok Sabha Election: मध्यप्रदेश की सियासत में क्या कुछ बड़ा होने वाला है? ये सवाल इस वक्त सियासी गलियारों में जमकर पूछा जा रहा है और इसकी वजह है, दिल्ली में बीजेपी कांग्रेस के दिग्गजों की मुलाकात। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 20 मिनट चर्चा हुई। विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार शिवराज PM मोदी से मिले।
सियासी चर्चाओं ने पकड़ा जोर
इससे पहले सियासी पंडितों ने शिवराज को लेकर कई तरह के कयास लगाए गए। जैसे शिवराज आलाकमान से नाराज है, या शिवराज को जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। हाल ही में MP दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने तो ये तक कह दिया कि शिवराज सिंह चौहान जल्द ही केंद्रीय मंत्री बनेंगे। अब इस मुलाकात के बाद फिर सियासी चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं।
सूत्रों की मानें, तो लोकसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान को बेहद अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। अब बात करें विपक्षी पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ की। बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच हाल ही में कमलनाथ ने ये साफ किया था कि उनके बेटे नकुलनाथ कांग्रेस की टिकट पर ही छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे।
दिल्ली में दिग्गजों की मुलाकात के सियासी मायने क्या? मोदी से मिले शिवराज, कमलनाथ की सोनिया से बात! #pmmodi #shivrajsinghchouhan #kamalnath #soniyagandhi #nakulnath #mpnews pic.twitter.com/4IYEAlIKSV
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 10, 2024
अब कमलनाथ को लेकर फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है। कमलनाथ ने दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। खबरों की मानें तो कमलनाथ ने सोनिया गांधी से अपने बेटे के लिए लोकसभा टिकट की मांग की है।
इस बीच खबर ये भी है, कि कमलनाथ 13 फरवरी को सभी कांग्रेस विधायकों को डिनर देंगे। सियासी पंडितों की मानें तो लगातार फैल रही अफवाहों को रोकने और हाईकमान से नाराजगी की खबरों का जवाब देने के लिहाज से दोनों के बीच हुई ये मुलाकात काफी अहम है।