What Is MG BaaS Program: MG Motors ने हाल ही में MG Windsor EV को भारतीय मार्केट में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया था, ये कंपनी की पहली ऐसी गाड़ी थी, जिसे बैटरी रेंटल ऑप्शन के साथ भारतीय कार बाजार में उतारा गया है। इस गाड़ी के बाद अब कंपनी ने Battery as a Service यानी Baas प्रोग्राम को Comet EV और ZS EV मॉडल्स के लिए भी शुरू कर दिया है।
इससे ग्राहकों को होगा तगड़ा फायदा
Battery as a Service यानी Baas प्रोग्राम का असर सीधा-सीधा ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। यह ग्राहकों की जेब ढीली नहीं बल्कि इससे उनकी बचत होगी। इस ऑप्शन के आने से MG Electric Cars की कीमतें कम हो गई हैं।
Battery as a Service प्रोग्राम में कंपनी की बैटरी किराए पर मिलेगी और आपको प्रति किलोमीटर का चार्ज कंपनी को देना होगा। चलिए आपको बताते हैं कि कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी के लिए शुरू हुई बैटरी रेंटल प्रोग्राम से इन गाड़ियों की कीमत पर काफी फर्क पड़ने वाला है।
क्या होता है BaaS प्रोग्राम?
With the launch of MG Motor India’s newest EV, the MG Windsor EV, there’s been a lot of conversation online about the company’s new Battery-as-a-Service (BaaS) programme. Here’s everything you need to know. #MGWindsorEV #LiveBusinessClass #IntelligentCUV #MGMotorIndia… pic.twitter.com/5KLTGa644G
— Morris Garages India (@MGMotorIn) September 19, 2024
भारत में यह शब्द पहली बार सुनने में आया है। दरअसल, ग्राहकों को सुविधा देने के लिए एमजी मोटर्स ने इस प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को एक ही बार में बैटरी की पूरी कीमत देने की जरूरत नहीं होगी। कार खरीदने के बाद बस ग्राहकों को प्रति किलोमीटर की मामूली सा खर्च उठाना होगा।
एमजी कॉमेट ईवी की कीमत भारत में
एमजी कॉमेट ईवी की शुरुआती कीमत 6 साल 99 हजार रुपए की एक्स शोरूम में मौजूद है, लेकिन अब अगर आप बैटरी रेंटल ऑप्शन के साथ इस कार को खरीदते हैं तो ये इलेक्ट्रिक कार आप लोगों को 4 लाख 99 हजार रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाएगा। यानी इससे सीधा-सीधा ग्राहकों को दो लाख रुपए का फायदा होगा।
MG extends its battery as a service module to the Comet EV and ZS EV as well!
The Comet EV can be had with the Baas module at Rs 4.99 lakh + a battery rental charge of Rs 2.5/km, while the ZS EV will set you back Rs 13.99 lakh + Rs 4.5/km! MG Also assures 60% buyback even after 3… pic.twitter.com/Rfktnw05Oq— PowerDrift (@PowerDrift) September 20, 2024
वहीं, कार खरीदने के बाद आपको बैटरी रेंटल के लिए प्रति किलोमीटर 2.5 रुपए कंपनी को चार्ज देना होगा। एमजी कॉमेट एमजी रेंज की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार में फुल चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
क्या होगी MG ZS EV की भारत में कीमत
कॉमेट एमजी रेंज के अलावा एमजी की MG ZS EV कार की कीमत फिलहाल 18 लाख 98 हजार रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है, लेकिन अगर आप इस कार को बैटरी रेंटल प्रोग्राम के तहत खरीदते हैं, तो कार को आप 13 लाख 99 हजार रुपए की शुरुआती एक्स शो रूम कीमत पर ही अपनी बना सकते हैं।
Watch Gaurav Rathod, Senior Director of Technology from Pune, sharing his thoughts on why the MG ZS EV is his top choice. Given its innovative technology, budget-friendly pricing, attractive road presence, and impressive performance, he believes this car is a game-changer for the… pic.twitter.com/6vT4RP0LHn
— Morris Garages India (@MGMotorIn) September 19, 2024
बता दें कि, इस कार की बैटरी रेंटल की कीमत कॉमेट एमजी रेंज से थोड़ी अलग होने वाली है। यानी इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी अगर आप रेंटल पर लेने की सोच रहे हैं तो आपको इस कार के लिए प्रति किलोमीटर 4.5 रुपए का चार्ज देना होगा। वहीं, इस कार की रेंज की बात करें तो एक बार सिंगल चार्ज में यह गाड़ी 461 किलोमीटर तक की दूरी को आसानी से तय कर सकती है।
ये भी पढ़ें- Temple Prasad Test: तिरुपति के बाद अब इस राज्य सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, प्रसिद्ध मंदिरों के प्रसादों की होगी जांच
ये भी पढ़ें- भारत का सबसे अमीर भिखारी है ये शख्स, संपत्ति जान उड़ जाएंगे होश