Advertisment

जानें क्या होता है BaaS प्रोग्राम सिस्टम: जिसकी वजह से MG Motors की कार हुई करीब 5 लाख सस्ती, नहीं होगी अब आपकी जेब ढीली

What Is MG BaaS Program: MG Motors ने Battery as a Service प्रोग्राम को MG ZS EV और MG Comet EV में लॉन्च कर दिया है।

author-image
aman sharma
What Is MG BaaS Program

What Is MG BaaS Program MG Motors has launched Battery as a Service program in MG ZS EV and MG Comet EV Hindi News

What Is MG BaaS Program: MG Motors ने हाल ही में MG Windsor EV को भारतीय मार्केट में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया था, ये कंपनी की पहली ऐसी गाड़ी थी, जिसे बैटरी रेंटल ऑप्शन के साथ भारतीय कार बाजार में उतारा गया है। इस गाड़ी के बाद अब कंपनी ने Battery as a Service यानी Baas प्रोग्राम को Comet EV और ZS EV मॉडल्स के लिए भी शुरू कर दिया है।

Advertisment
इससे ग्राहकों को होगा तगड़ा फायदा

Battery as a Service यानी Baas प्रोग्राम का असर सीधा-सीधा ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। यह ग्राहकों की जेब ढीली नहीं बल्कि इससे उनकी बचत होगी। इस ऑप्शन के आने से MG Electric Cars की कीमतें कम हो गई हैं।

MG Motors has launched Battery as a Service program

Battery as a Service प्रोग्राम में कंपनी की बैटरी किराए पर मिलेगी और आपको प्रति किलोमीटर का चार्ज कंपनी को देना होगा। चलिए आपको बताते हैं कि कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी के लिए शुरू हुई बैटरी रेंटल प्रोग्राम से इन गाड़ियों की कीमत पर काफी फर्क पड़ने वाला है।

क्या होता है BaaS प्रोग्राम?

https://twitter.com/MGMotorIn/status/1836749100575781224

भारत में यह शब्द पहली बार सुनने में आया है। दरअसल, ग्राहकों को सुविधा देने के लिए एमजी मोटर्स ने इस प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को एक ही बार में बैटरी की पूरी कीमत देने की जरूरत नहीं होगी। कार खरीदने के बाद बस ग्राहकों को प्रति किलोमीटर की मामूली सा खर्च उठाना होगा।

Advertisment
एमजी कॉमेट ईवी की कीमत भारत में

एमजी कॉमेट ईवी की शुरुआती कीमत 6 साल 99 हजार रुपए की एक्स शोरूम में मौजूद है, लेकिन अब अगर आप बैटरी रेंटल ऑप्शन के साथ इस कार को खरीदते हैं तो ये इलेक्ट्रिक कार आप लोगों को 4 लाख 99 हजार रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाएगा। यानी इससे सीधा-सीधा ग्राहकों को दो लाख रुपए का फायदा होगा।

https://twitter.com/PowerDrift/status/1837079666026230144

वहीं, कार खरीदने के बाद आपको बैटरी रेंटल के लिए प्रति किलोमीटर 2.5 रुपए कंपनी को चार्ज देना होगा। एमजी कॉमेट एमजी रेंज की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार में फुल चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

क्या होगी MG ZS EV की भारत में कीमत

कॉमेट एमजी रेंज के अलावा एमजी की MG ZS EV कार की कीमत फिलहाल 18 लाख 98 हजार रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है, लेकिन अगर आप इस कार को बैटरी रेंटल प्रोग्राम के तहत खरीदते हैं, तो कार को आप 13 लाख 99 हजार रुपए की शुरुआती एक्स शो रूम कीमत पर ही अपनी बना सकते हैं।

Advertisment

https://twitter.com/MGMotorIn/status/1836660893175697776

बता दें कि, इस कार की बैटरी रेंटल की कीमत कॉमेट एमजी रेंज से थोड़ी अलग होने वाली है। यानी इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी अगर आप रेंटल पर लेने की सोच रहे हैं तो आपको इस कार के लिए प्रति किलोमीटर 4.5 रुपए का चार्ज देना होगा। वहीं, इस कार की रेंज की बात करें तो एक बार सिंगल चार्ज में यह गाड़ी 461 किलोमीटर तक की दूरी को आसानी से तय कर सकती है।

ये भी पढ़ें- Temple Prasad Test: तिरुपति के बाद अब इस राज्य सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, प्रसिद्ध मंदिरों के प्रसादों की होगी जांच

ये भी पढ़ें- भारत का सबसे अमीर भिखारी है ये शख्स, संपत्ति जान उड़ जाएंगे होश

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें